- सिसोदिया और केजरीवाल पर हमलावर हुई बीजेपी
- पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बोले- केजरीवाल को शासन में बने रहने का कोई हक नहीं
- बीजेपी बोली- सिसोदिया ने किया शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला
CBI Raids on Manish Sisodia: आबकारी घोटाले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई छापे को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने सामने आ गई है। आप इसे लेकर सीधे पीएम मोदी पर हमला कर रही है और मनीष सिसोदिया को फंसाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं भाजपा नेताओं ने मनीष सिसोदिया के जेल जाने को तय बताते हुए यह कटाक्ष भी किया कि वो सत्येंद्र जैन की तरह अपनी याददाश्त न खोएं। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, 'जब से मनीष सिसोदिया पर CBI की रेड पड़ी है, तबसे AAP के नेता बौखला गए हैं। शराब माफियाओं से सांठ गांठ कर के सिसोदिया ने दिल्ली के राजस्व में लगाया करोड़ों का चूना लगाया।'
शराब माफियाओं के साथ मिलीभीगत
आदेश गुप्ता ने कहा, 'जब से नई आबकारी नीति लागू हुई है तबसे केजरीवाल के सानिध्य में शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर सिसोदिया पैसे बनाते रहे और जब सीबीआई ने जांच शुरु की तो अपनी पोल खुलने के डर से तरह-तरह की बातें करने लगे। 144 करोड़ रुपये शराब माफियाओं के माफ करना, शराब बोतलों की मूल्य दरें कम करना और शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला करने का नतीजा है कि दिल्ली के राजस्व में अचानक कमी आ गई।'
डॉ. हर्षवर्धन बोले- जनता हिसाब लेगी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'केजरीवाल की पहचान ही एक भ्रष्टाचार मुख्यमंत्री के रुप में है। अपने फायदे के लिए केजरीवाल ने दिल्ली के युवाओं और महिलाओं को नशे में झोंकने का काम किया। भ्रष्ट, बेईमान और झूठी केजरीवाल सरकार को शासन में बने रहने का कोई हक नहीं है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शराब के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया है, जिसका हिसाब दिल्ली की जनता लेकर रहेगी।'