लाइव टीवी

PM Modi BirthDay:सेवा और समर्पण अभियान के तौर पर "पीएम मोदी का जन्मदिन" मनाएगी "बीजेपी" 

Updated Sep 04, 2021 | 14:51 IST

PM Modi's Birthday: बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी, 7 अक्टूबर 2021 को सीएम और पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी 20 साल पूरा करेंगे।

Loading ...
BJP के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर और स्वछता अभियान चलाएंगे
मुख्य बातें
  • नमो एप्प पर भी वर्चुअल प्रदर्शनी होगी
  • पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर और स्वछता अभियान चलाएंगे
  • देश के सभी बूथों से पीएम नरेंद्र मोदी को उनके बधाई के 5 करोड़ पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे

नई दिल्ली: 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पहली बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी तब से मोदी लगातार संवैधानिक पद पर बने हुए है। इस अभियान के जरिये बीजेपी (BJP) लोगों को सेवा के महत्व और राष्ट्र व समाज के समर्पण भाव को जागृत करेंगे। इसको लेकर बीजेपी पूरे देश मे कई कार्यक्रम चलाएगी

  • सभी प्रदेश और जिला मुख्यालय में पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उनके जनकल्याण कामो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी
  • नमो एप्प पर भी वर्चुअल प्रदर्शनी होगी
  • पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबो को मुफ्त राशन बैग वितरण बड़े स्तर पर हो और पार्टी के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अन्न वितरण केंद्र पर जाए
  • पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर और स्वछता अभियान चलाएंगे
  • पार्टी के नेता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि वैक्सीनेशन सेंटर पर जाए।
  • प्रत्येक मंडल पर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटे जाएंगे साथ ही जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। 
  •  देश के सभी बूथों से पीएम नरेंद्र मोदी को उनके बधाई के 5 करोड़ पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे। 

  • 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह का भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 
  • 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर भी खादी के प्रयोग को बढ़ावा देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 
  • नदी सफाई अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके तहत 71 नदियों की सफाई की जाएगी। 
  • उत्तर प्रदेश में 71 स्थानों पर गंगा की सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही साथ अनाथ बच्चों के लिए भी पार्टी विशेष अभियान चलाएगी। 

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और सेवा सप्ताह कार्यक्रम को लेकर के पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय डी पुरंदेश्वरी विनोद सोनकर और राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। 

इन नेताओं की जिम्मेदारी कार्यक्रमों की व्यवस्थित योजना बनाने ,क्रियान्वयन और उसकी समीक्षा करनी है। पिछले साल पीएम मोदी के जन्मदिन को पार्टी ने सेवा दिवस के रूप में मनाया था।

अमित कुमार (डिप्टी न्यूज एडिटर)
टाइम्स नाउ नवभारत

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।