नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं। शनिवार को सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोनागुड़ा गांव के करीब सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस घटना में 30 जवान घायल भी हुए हैं। इस घटना के समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। इसे लेकर बीजेपी सांसदों ने बघेल पर निशाना साधा है।
मंगलदोई से भाजपा के सांसद दिलीप सैकिया ने कहा, 'ऐसे समय में जब कई सुरक्षाकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल असम में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वह सरकारी कर्मचारियों के साथ यहां डेरा डाले हुए हैं और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए।'
उन्होंने कहा कि बघेल जवानों की हत्या की परवाह नहीं करते। छत्तीसगढ़ के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के बजाय, कांग्रेस नेता असम में डेरा डाले हुए है।
छत्तीसगढ़ लौटेंगे बघेल
वहीं मुठभेड़ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'लगातार 4 घंटे तक फायरिंग हुई है, नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। 7 घायलों को रायपुर शिफ्ट किया गया है वो खतरे से बाहर हैं। मुझे गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया। उन्होंने सीआरपीएफ महानिदेशक को राज्य में भेजा है। मैं शाम को छत्तीसगढ़ लौटूंगा।'
इसके अलावा अमित शाह ने कहा, 'मैं जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवार और देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए अपना जो खून बहाया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ मजबूती के साथ हमारी लड़ाई चलती रहेगी और हम इसे परिणाम तक ले जाएंगे।'
कांग्रेस के निशाने पर मोदी-शाह
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 22 जवानों की शहादत की खबर दिल दहला देने वाली है। उन्होंने उनकी शहादत पर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने ट्वीट किया, 'दुखद है कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और गृहमंत्री चुनाव प्रचार में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें नक्सलवाद की बुराई से निपटने की फुर्सत नहीं है। बस टीवी पर घोषणाएं करना काफी नहीं हैं। हमें निर्णायक रणनीति एवं ब्लूप्रिंट सामने रखने की जरूरत है।'