- अंकल के मौत के बीच कोरोना से लड़ाई के लिए उमर अब्दुल्ला ने दिया सहयोग
- जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री की पीएम मोदी ने की तारीफ
- अब्दुल्ला ने लोगों से की इकट्ठा नहीं न होने की अपील, सराहना पर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उमर अब्दुल्ला के अंकल के निधन पर शोक व्यक्त किया और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थकों के दिशा-निर्देशों का सम्मान करने और उनके आवास या कब्रिस्तान पर इकट्ठा न होने की सराहना की।पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने रविवार रात ट्विटर पर एक संक्षिप्त ट्वीट कर बीमारी के बाद श्रीनगर में डॉ. मोहम्मद अली मट्टू के देहांत की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि घरों से की जाने वाली प्रार्थनाएं उनके अंकल की आत्मा को शांति देंगी,
प्रधानमंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'दुख की इस घड़ी में, किसी भी बड़ी सभा से बचने के लिए आपका आह्वान प्रशंसनीय है और यह COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करेगा।'
कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 24 मार्च से भारत में सरकार की ओर से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा गया कि कोरोनो वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एकमात्र तरीका आपस में दूरी बनाना और भीड़ से बचना है।
प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए, अब्दुल्ला ने कहा, 'शोक संवेदना के आपके संदेश के लिए मेरा परिवार आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आपकी प्रार्थनाओं की सराहना करता हूं।'
रविवार रात पिछले हफ्ते लगभग आठ महीने हिरासत में रखने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को रिहा किया गया था, ट्विटर पर उन्होंने अंकल के कुछ समय से बीमारी से जूझने के बाद निधन के बारे में जानकारी दी थी।
उमर अब्दुल्ला ने लिखा, 'इस कठिन समय में परिवार सभी से अपील करता है कि वह निवास स्थान या कब्रिस्तान में इकट्ठा न होने के दिशानिर्देशों का सम्मान करें। आपके घरों से प्रार्थना करने से उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।'
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल से भी शोकसभा पर अपनी संवेदना व्यक्त की गई है। हिरासत के बीच उनके ट्विटर हैंडल का संचालन उनकी बेटी इल्तिजा द्वारा किया जा रहा है।