- सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या
- दूसरी बार शपथ लेने के बाद पहली बार पहुंचे अयोध्या
- रामलला के दर्शन के बाद सीएम योगी करेंगे बड़ी बैठक
अयोध्या: दूसरी बार यूपी की कमान संभालने के बाद सीएम योगी आज पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं। रामलला के दर्शन के बाद अयोध्या मंडल की बैठक में समीक्षा करेंगे। अपने पहले कार्यकाल के दौरान योगी करीब 46 बार अयोध्या पहुंचे थे। रामजन्मभूमि व हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी अयोध्या मंडल समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे।
कुछ ऐसा है सीएम का कार्यक्रम कार्यक्रम
रात में देवीपाटन मंडल (बलरामपुर) में रात्रि विश्राम करने के बाद 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के जन्मोत्सव और चैत्र रामनवमी मेला को लेकर अयोध्या के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम बलरामपुर और फिर वहां से सिद्धार्थनगर जाएंगे जहां वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करेंगे। इससे पहले सीएम योगी ने लखनऊ में अपने काफिले की सुरक्षित रवानगी के लिए रोके गए सामान्य यातायात में फंसी एक एंबुलेंस को अपनी गाड़ी रोककर जाने का रास्ता दिया।
लखनऊ में BSP नेता के अवैध अपार्टमेंट पर चला योगी का बुलडोजर, देखिये वीडियो
दिया है ये आदेश
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दो अप्रैल से मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों को और सक्रिय व प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कि योगी ने स्कूल, कॉलेज, बाजार और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से 100 दिनों की कार्ययोजना के तहत प्राथमिकताएं तय कर तेजी से कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने बताया कि योगी ने पुलिस विभाग में 100 दिनों में कम से कम 10,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।