- बंगाल में झारखंड कांग्रेस के MLA से कैश मिलने पर राजनीति
- झारखंड में महाराष्ट्र जैसा गेम की तैयारी थी: जयराम रमेश
- झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार की रकम पकड़ी गई: BJP
Congress MLAs with Cash: झारखंड के कांग्रेस विधायकों की गाड़ी से भारी रकम मिलने के मामले में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे बीजेपी के ऑपरेशन लोटस का हिस्सा करार दिया है। जबकि बीजेपी इस कैश को झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार का हिस्सा बता रही है। वहीं टीएमसी ने केंद्रीय एजेंसियों पर तंज कसा है। कैश को लेकर झारखंड में भी बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। दोनों ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। दें कि इरफान अंसारी जामताड़ा के विधायक हैं, नमन विक्सल कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से MLA हैं और राजेश कच्छप रांची जिला के खिजड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
जयराम रमेश का ट्वीट
बयानबाजी भले ही हावी हो लेकिन हावड़ा पुलिस की हिरासत में लिए गए कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल अब तक ये नहीं बता पाए हैं कि इतने रुपये वो कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे? अब देखिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कैश कांड को लेकर ट्वीट के जरिए कैसे बीजेपी पर निशाना साधा है। जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'झारखंड में भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' हावड़ा में बेनकाब हो गया। दिल्ली में 'हम दो' का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है जो उन्होंने महाराष्ट्र में एकनाथ-देवेंद्र(E-D)की जोड़ी से करवाया।'
West Bengal: झारखंड के कांग्रेस MLA की कार से कैश बरामद, गिनती के लिए मंगाई गई मशीन
टीएमसी ने चलाए सियासी तीर
रुपये बंगाल में पकड़े गए हैं इसीलिए टीएमसी भी सियासी तीर चला रही है। टीएमसी ने ट्वीट किया है, 'खरीद-फरोख्त की बड़बड़ाहट और झारखंड सरकार के संभावित तख्तापलट के बीच कांग्रेस झारखंड के तीन विधायक बंगाल में भारी मात्रा में नकदी ले जाते हुए पाए गए इन पैसों का स्रोत क्या है? क्या कोई केंद्रीय एजेंसी स्वतः संज्ञान लेगी? या नियम कुछ चुनिंदा लोगों पर लागू होते हैं?'
पुलिस हिरासत में विधायक
कैश कांड पर पुलिस क्या कर रही है अब ये भी समझिए। झारखंड के जिन तीन कांग्रेस विधायकों की गाड़ी से कैश बरामद हुआ है वो फिलहाल हावड़ा पुलिस की हिरासत में हैं। विधायकों को पुलिस पांचला थाने ले गई जहां एक कमरे में उनसे पूछताछ की गई। ये नोट किसके थे, किसने दिये थे और कहां ले जाया जा रहा था इस बारे में विधायक कोई जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस ने साफ किया है हर एंगल से जांच होगी और इतनी भारी रकम कहां से आई इसका पता लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।
इस जर्जर मकान के फर्श में दबे थे 1 करोड़ 35 लाख रुपए, जानिए आखिर कहां से आईं ये नोटों की गड्डियां
बीजेपी निशाने पर
झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने दावा किया कि यह सरकार को अस्थिर करने की साजिश है। कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट का उल्लेख किया। ठाकुर ने कहा,'सभी ने देखा कि कैसे असम सरकारों को गिराने का केंद्र बिंदु बन गया, 15 दिनों तक ड्रामा हुआ और आखिरकार महाराष्ट्र सरकार गिरा दी गई ... यह इंगित करता है कि झारखंड सरकार को अस्थिर करने की साजिश है। आने वाले समय में चीजें और स्पष्ट होंगी।'