- वाड्रा ने दी जानकारी- घर पर मैं हो रही हूं आइसोलेट
- 24 घंटों में कोरोना के 16,047 ताजा मामले आए
- 19,539 लोग ठीक भी हुए, पॉजिटिविटी रेट 4.94%
Priyanka Gandhi Vadra tests Covid positive: कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कोरोना वायरस हो गया है। बुधवार (10 अगस्त, 2022) को यह जानकारी उन्होंने टि्वटर के जरिए के दी। उन्होंने बताया, "मैं आज कोरोना पॉजिटिव (फिर से) पाई गई हूं। मैं इस दौरान घर पर आइसोलेट हो रही हूं और सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करूंगी।"
उन्हें इससे पहले जून में कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। वाड्रा ने उस वक्त भी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म के जरिए इस बारे में लोगों को सूचित किया था। बताया था- मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। बकौल प्रियंका कहा, "सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है। मैं अपने संपर्क में आने वालों से सभी जरूरी सावधानियां बरतने का अनुरोध करूंगी।"
भाई राहुल की तबीयत नहीं ठीक, रद्द किया राजस्थान दौरा
इस बीच, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान के अलवर शहर में अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है। सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें वहां पर पार्टी के नेतृत्व संकल्प शिविर (Netratv Sankalp Shivir) में हिस्सा लेना था।
कोरोना का क्या है ताजा अपडेट?
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,047 ताजा मामले सामने आए, जबकि 19,539 लोग ठीक भी हुए। 10 अगस्त की सुबह जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल एक्टिव कोरोना वायरस मामलों की संख्या 1,28,261 है, जबकि रोज का पॉजिटिविटी रेट 4.94% है।
देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।