लाइव टीवी

पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावे को लेकर भाजपा प्रवक्ता के आरोपों का कांग्रेस ने किया पलटवार

रंजीता झा | SPECIAL CORRESPONDENT
Updated Jul 13, 2022 | 21:10 IST

भाजपा के प्रवक्ता द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और राजनयिक हामिद अंसारी के खिलाफ लगाए गए आक्षेपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। 

Loading ...
कांग्रेस पार्टी ने इसे झूठ फ़ैलाने की कोशिश करार देते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने इसे झूठ फ़ैलाने की कोशिश करार देते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। कांग्रेस का कहना है, '11 दिसंबर, 2010 को नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और मानवाधिकारों पर न्यायविदों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में सभी तथ्य पहले से ही सार्वजनिक पटल पर हैं। भाजपा प्रवक्ता का दुष्प्रचार सबसे निम्न स्तर का चरित्र हनन है।'

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने बयान जारी कर कहा, 'प्रधानमंत्री और उनके पार्टी सहयोगियों द्वारा सार्वजनिक संवाद का स्तर रसातल तक गिराने और अपने पेटेंट ब्रांड के झूठ को विस्तारित करने के लिए हो रहे प्रयास शर्मनाक और स्तब्धकारी हैं। यह रवैया उनमे व्याप्त मानसिक बीमारी और सत्यनिष्ठा के दिवालियापन को भी दर्शाता है।'

पाकिस्तान के नए PM का काउंटडाउन! कभी भी जा सकती है शहबाज की कुर्सी ?

भाजपा ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के उन दावों को लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस पर निशाना साधा है, जिसमें पत्रकार ने कहा था कि उसने यूपीए के कार्यकाल में पांच बार भारत की यात्रा की और यहां से इकट्ठा की गईं संवदेनशील सूचनाएं अपने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दी थीं। भाजपा ने इस मुद्दे पर हामिद अंसारी और कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा है।

'जो जानकारी साझा की जाती है वो अति संवेदनशील और गोपनीय होती है'

पाकिस्तानी पत्रकार मिर्जा ने दावा किया है कि पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी ने उन्हें 2005-2011 के बीच पांच बार भारत आने का न्योता दिया था। पाकिस्तानी पत्रकार के इस सनसनीखेज दावे पर भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'मिर्जा ने कहा कि अपनी भारत यात्रा के दौरान, वह हामिद अंसारी से मिला। इस बातचीत में जो जानकारी साझा की जाती है वो अति संवेदनशील और गोपनीय होती है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।