Ram Mandir Ayodhya Video: अयोध्या (Aydhoya) में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर (Shri Ram Mandir) का निर्माण जोरों पर है, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का दावा है कि आने वाले साल 2023 में भक्तों को दर्शन का मौका मिलेगा। मंदिर में देश-विदेश से भगवान राम के दर्शन के लिए आने वाले लोगों के स्वागत के लिए तैयार है अयोध्या? देखिए Times Now Navbharat चैनल की ये खास ग्राउंड रिपोर्ट...
'योगी संकल्प'..सरयू किनारे लौट रहा 'त्रेतायुग' !
प्रदेश में, अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पावन धाम को भी विकसित करने के बृहद कार्ययोजना को आगे बढ़ाने का काम किया है, मंदिर ट्रस्ट का दावा है कि अगले साल तक रामलला भव्य मंदिर में भक्तों को दर्शन देंगे.....ऐसे में ये सवाल लाजिमी है कि मंदिर बनने के बाद जब देश दुनिया से लाखों रामभक्त अयोध्या आएंगे...तो उनके स्वागत के लिए क्या अयोध्या तैयार है...
जिस भव्य और नव्य अयोध्या के दावे किए जा रहे हैं....उसपर अबतक कितना काम हुआ है....इन सवालों तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए स्पेशल रिपोर्ट में UP के अयोध्या मॉडल की पहली झलक देखिए...
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का काम जारी है....कार्यशाला से लेकर रामजन्मभूमि तक टारगेट से पहले हर काम को पूरा करने की कोशिश है काम की रफ्तार को देखकर इतना तो तय लग रहा है कि अगले साल रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे...
अयोध्या में कैसा होगा राम मंदिर का विराट स्वरूप, राम की नगरी से खास रिपोर्ट
प्रभु श्रीराम का ये काम तय समय पर हो...इसके पीछे बड़ी वजह है सीएम योगी की तपस्या...यूपी जैसे देश के सबसे बड़े सूबे के मुखिया होने के बावजूद जब भी मौका मिलता है वो अयोध्या पहुंच जाते हैं...ग्राउंड पर पहुंचकर श्रीराम मंदिर के निर्माण से जुड़ी एक-एक अपडेट लेते हैं....मंदिर का निर्माण जिस रफ्तार से जारी है...क्या उसी तेजी से नव्य अयोध्या को लेकर भी काम हो रहा है....क्योंकि मंदिर बन जाने के बाद राम लला के दर्शन के लिए पूरी दुनिया से हर साल यहां करोड़ों रामभक्त आएंगे...ऐसे में क्या रामनगरी उनके स्वागत के लिए तैयार है...
इसके लिए सरकारी खजाने का खोल दिय़ा है..
किस तरह योगी के संकल्प से त्रेतायुग वाली अयोध्या का वैभव लौटने जा रहा है....आपको पावननगरी से ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए ये भी बताएंगे कि दावे के मुताबिक अयोध्या के विकास को लेकर कितना काम हुआ है....लेकिन पहले आपको एक अपडेट दे दें....सीएम योगी ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के साथ ही जन्मभूमि के आसपास के इलाकों को विकसित करने के काम में तेजी लाने का न सिर्फ निर्देश दिया है...बल्कि इसमें पैसे की कोई कमी न रहे इसके लिए सरकारी खजाने का खोल दिय़ा है...
सहादतगंज-नया घाट मार्ग के मेन स्पाइन रोड, लंबाई 12.94 किलोमीटर निर्माण की कुल लागत 7 अरब 97 करोड़ 69 लाख रुपये है, इसके पहली किश्त के रूप में 1 अरब रुपये जारी किए गए हैं फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए जन्मभूमि तक सड़क निर्माण के लिए 62.78 करोड़ रुपये की मंजूरी योगी सरकार ने दी है इसमें से 3 करोड़ 10 लाख 83 हजार रुपये जारी भी कर दिए गए हैं।
DM को खास जिम्मेदारी सौंपी गई है
प्रभु श्रीराम के काम में वैसे तो कोई कोताही करने का दुस्साहस कर नहीं सकता....बावजूद इसके काम की क्वालिटी में कोई कमी न रह जाए इसके लिए pwd विभाग के अफसरों के साथ-साथ डीएम को खास जिम्मेदारी सौंपी गई है...साथ ही सभी काम तय समय तक पूरा हों इसके लिए भी योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है...नव्य और भव्य अयोध्या बनाने को लेकर योगी सरकार के संकल्प और इसे लेकर अब तक कितना काम हुआ है...
प्रभु श्रीराम की नगरी को नव्य और भव्य बनाने के लिए जो काम हो रहे हैं...उसकी जमीनी हकीकत दिखाने से पहले आपको बता देते हैं योगी राज में किसतरह अयोध्या के विकास को काम को तेजी से किया पूरा किया जा रहा है...
ग्रीनफील्ड टाउनशिप टेंडर जारी
श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट काम जारी
वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन 90% काम पूरा
6 मल्टीलेवल पार्किंग 3 पर काम जारी
महोबरा वाया टेढ़ीबाजार फ्लाई ओवर काम जारी
रिंग रोड , लंबाई 65 किमी काम जारी
बाईपास का सौंदर्यीकरण 70% काम पूरा
गुप्तारघाट का विकास 95% काम पूरा
8 पौराणिक कुंडों का सौंदर्यीकरण 50% काम पूरा
चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का विकास काम जारी
ड्रेनेज सिस्टम 60% काम पूरा
ये है अयोध्या एयरपोर्ट..
एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने जिस अयोध्या एयरपोर्ट का प्लान किया था वो 242.14 करोड़ रुपयों का है..काम तेजी से चल रहा है..और अगले साल यहां से उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी, टीवी पर पहली बार अयोध्या एयरपोर्ट देखिए
अब बात रामनगरी में बन रहे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की...
अयोध्या रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 104.77 करोड़ का प्रोजेक्ट है
इसमें नए स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण जारी है
स्टेशन में 2 नए फुट ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं
साथ ही वर्तमान प्लेटफॉर्म और मॉडर्न बनाया जाएगा
ये अयोध्या धाम का नया बस अड्डा है
अभी आवाजाही कम है...लेकिन इसे इस तरह बनाया गया है कि जब यहां रामभक्तों की तादाद बढ़ेगी...तो इसकाआसानी से विस्तार किया जा सकता है..
आपको राम की पैड़ी लेकर चलते हैं
यही वो जगह है जहां हर साल दीपोत्सव मनाया जाता हैं.....राम की पैड़ी को अयोध्या का दिल भी कहा जाता है....यहां बीचों बीच सरयू नदी की धारा बहती है....यहां के लोगों का कहना है आज योगी राज में राम की पैड़ी देखकर त्रेतायुग जैसा आभास होता है...लेकिन पहले यहां इतनी गंदगी होती थी कि लोग आने से भी कतराते थे..
अयोध्या में सरयू के घाट त्रेतायुग से यहां की पहचान हैं
इन्हीं में से गुप्तार घाट है.....पौराणिक मान्यताओं में इसी घाट से भगवान श्रीराम वैंकुठलोक के सफर पर निकल पड़े थे...जाहिर है इस घाट को लेकर हिंदुओं की गहरी आस्था है...दशकों तक ये घाट उपेक्षित रहा...लेकिन अब योगी राज में यहां की तस्वीर ही बदली-बदली नजर आ रही है...