लाइव टीवी

corona cases in India: कोरोना संक्रमण के मामले में चीन से आगे निकला भारत, आंकड़ा 85 हजार के पार

Updated May 16, 2020 | 00:05 IST

corona cases in India: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद अब भारत में चीन से ज्यादा है। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद 85 हजार हो चुकी है।

Loading ...
भारत में कोरोना केस अब चीन से अधिक
मुख्य बातें
  • कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा, भारत में यह आंकड़ा अब 85000
  • चीन में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की तादाद भारत से अधिक
  • चीन में एक या दो प्रांत ही कोरोना से प्रभावित, भारत में कुल 26 राज्य प्रभावित

नई दिल्ली। अगर आप को लगता है कि इस खबर से खुश होने की जरूरत है तो जवाब ना में ही होगा और ना में होना भी चाहिये। कोरोना संक्रमण के मामले में अब भारत का आंकड़ा चीन को पीछे छोड़ चुका है। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद 85000 हो चुकी है। लेकिन चीन में यह आंकड़ा 84,031 का है, 78, 209 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की तादाद 4, 663 है। अगर बात भारत की करें तो यहां मरने वालों की तादाद तीन हजार के पार है। इसके साथ ही यह समझना जरूरी होगा कि चीन और भारत में जब पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये तो तस्वीर क्या थी। 

कहानी कोरोना काल की 
अब यहां ध्यान देने वाली बात है कि चीन में कोरोना वायरस का मामला दिसंबर में आया। अगर दिसंबर से 15 मई तक की बात करें तो वहां यह आंकड़ा 84 हजार के पार है। यानि कि औसतन चीन में हर महीने 14 हजार मामले सामने आए हैं। अगर बात भारत की करें तो यहां पहला मामला केरल में 20 जनवरी को सामने आया और 15 मई तक यह आंकड़ा 85 हजार पर है। इसका अर्थ यह है कि भारत में औसतन 17 हजार मामले सामने आए। लेकिन आंकड़ो में यह बढ़ोतरी अप्रैल और खासतौर से 1 मई के बाद हुई है। यहां यह भी समझना जरूरी है कि लॉकडाउन फेज थ्री तीन मई को समाप्त हो रहा था और कोरोना केस तेजी से सामने आने लगे। 


चीन में मृत्यु दर भारत से ज्यादा

यह बात अब साफ हो चुकी है कि भारत में यह आंकड़ा चीन से आगे निकल चुका है। लेकिन अगर इस वायरस से मरने वालों की दर देखें तो भारत में यह 3.2 फीसद है जबकि चीन में 5.5 फीसद है। अगर पूरे विश्व की बात करें तो अब तक 44 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और तीन लाख से ज्यादा लोग जान गंवा बैठे हैं। खासतौर से अमेरिका में 12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और 83 हजार से ज्यादा लोग की मौत हो चुकी है। 

भारत में कोरोना वायरस की चाल

  • 30 जनवरी 2020- केरल के थ्रिसूर में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस मिला। कोरोना संक्रमित एक छात्र था जो वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ता था और चीन से लौटा था। अगले कुछ दिनों के बाद दो और मामले सामने आए और वो भी केरल से थे।
  • 1 फरवरी 2020- वुहान से भारतीय छात्रों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। 
  • 2 मार्च 2020- करीब एक महीने बाद तीन नए मामले सामने आए। एक शख्स इटली से दिल्ली लौटा था, इसके साथ ही एक शख्स यूएई से हैदराबाद पहुंचा था इसके साथ ही जयपुर में एक पर्यटक मिला । इस तरह से कुल संख्या 6 हो गई। 
  • 6 मार्च 2020- भारत के अलग अलग एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की शुरुआत हुई और कोरोना संक्रमित की संख्या 30 हुई जिसमें एक पेटीएम का कर्मचारी था जो इटली से लौटा था। 
  • 10 मार्च 2020- ईरान में फंसे हुए भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके साथ ही पुणे, केरला और कर्नाटक से मामले आने शुरू हुए। 
  • 12 मार्च 2020- इस तारीख को कोविड 19 से पहली मौत हुई। कर्नाटक में कालबुर्गी के रहने वाले 76 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई वो सऊदी अरब से आए थे। इसके दिल्ली में 69 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई वो यूरोप से अपने बेटे के साथ आई थीं।
  • 15 मार्च 2020- कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 100 के पार चला गया।
  • 22 मार्च 2020- पूरे दिन जनता कर्फ्यू लागू हुआ। लोगों से सड़कों पर बिना मतलब नहीं निकलने की अपील की गई थी। हवाई यातायात को रोक दिया गया। पूरे देश में मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी थी। और संक्रमित लोगों की तादाद 360 पहुंच गई।
  • 25 मार्च 2020- पूरे देश में लॉकडाउन अमल में आ गया और अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी थी और 600 लोग पॉजिटिव हो चुके थे। 
  • 28 मार्च- कोरोना संक्रमित का आंकड़ा हजार के पार पहुंचा। 
  • 5 अप्रैल- मरने वालों की संख्या 100, 3,577 केस पुष्ट पाए गए। इस तरह से लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया। 
  • 14 अप्रैल 2020- मरने वालों की संख्या 100 के पार और कुल केस बढ़कर 10 हजार के पार चले गए। 
  • 19 अप्रैल 2020- इस तारीख तक मरने वालों की संख्या 500 पहुंची। 
  • 29 अप्रैल 2020- इस तारीख तक देश में कुल कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद 30 हजार हो गई। एक अकेले दिन 71 लोग मरे और 1813 केस सामने आए। खास बात यह थी कि महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य के तौर पर सामने आया। 
  • 1 मई 2020- लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया। अब तक 35 हजार से ज्यादा मामले और 1223 मौत हो चुकी थीं। हालांकि इसमें से 10 हजार लोग स्वस्थ भी हुए थे। 
  • 7 मई 2020- पूरे देश में 50 हजार मामले सामने आए और मरने वालों की तादाद 1,899 हो गई।
  • 9 मई 2020- भारत में कुल मरने वालों की संख्या 2000 के आंकड़े को पार कर गई और संक्रमित लोगों की तादाद पहुंच कर 62 हजार हो गई। अब हर एक दिन कोरोना के औसतन 3 हजार मामले सामने आने लगे। 
  • 15 मई 2020- आज के दिन आंकड़ों की रफ्तार में भारत मे चीन को भी पीछे छोड़ दिया और महाराष्ट्र में मरने वालों की तादाद 1000 हजार के पार चली गई। 

लड़ाई अभी लंबी चलेगी
लॉकडाइउन चार का आना तय है। इसके संकेत पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में ही दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि अब तक अनुभव बताता है कि हमने अपने अनदेखे दुश्मन के खिलाफ कारगर ढंग से लड़ाई लड़ी है। लेकिन यह लड़ाई लंबी है। इसके खिलाफ तो जंग जारी रखनी ही है इसके साथ ही हमें रुके हुए आर्थिक विकास के पहिए को भी आगे बढ़ाना है और उसी क्रम में उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।