लाइव टीवी

COVID-19: भारत में मौत का आंकड़ा 6 हजार के पार, एक दिन में रिकॉर्ड 260 लोगों ने गंवाई जान

Updated Jun 04, 2020 | 09:39 IST

Corona death toll in India: भारत में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब 6 हजार के पार जा चुका है। इस दौरान एक दिन में रिकॉर्ड 260 लोगों ने जान गंवाई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
कोरोना से मौत का आंकड़ा 6 हजार के पार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • एक दिन में रिकॉर्ड 260 लोगों ने कोरोना से गंवाई जान
  • भारत में 6 हजार के पार पहुंचा संक्रमण से मौत का आंकड़ा
  • बीते 24 घंटे में सामने आए 9 हजार से ज्यादा नए केस

नई दिल्ली: देश में संक्रमण और मौतों का कहर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है और ऐसे समय में जब सरकारों की ओर से लॉकडाउन में राहत देने और गतिविधियों को वापस शुरु करने के कदम उठाए जा रहे हैं तब मौत का आंकड़ा भी नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। एक दिन में पहली बार 260 लोगों के जान गंवाने की बात सामने आई है और इसी के साथ भारत में वायरस से मौत का आंकड़ा 6 हजार को पार कर चुका है।

बीते बुधवार को लगातार छठा दिन था जब 200 से ज्यादा लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। इस बीच संक्रमण के मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। भारत में ज्यादा रिकवरी दर  यानी तेजी से मरीजों के ठीक होने  की खबर ने कुछ राहत दी थी लेकिन जिस तरह लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं, उससे ऐसा लगता नहीं कि समस्या जल्दी टलने वाली है। अमेरिका सहित अन्य देशों में जो हालात हैं, वह भारत में घनी आबादी पर संभावित खतरे के लिहाज से चिंताजनक हैं।

आधिकारिक आंकड़े: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, 'भारत में पिछले 24 घंटों में 9,304 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और इस बीच 260 मौतें हुई हैं। अभी तक के हालात की बात करें तो फिलहाल देश में 1,06,737 सक्रिय मामले, 1,04,107 / ठीक / विस्थापित और 6,075 मौतों सहित लगभग कुल  2,16,919 केस आ चुके हैं।'

राज्यों का हाल: अगर राज्यों की बात करें तो 74860 मामलों के साथ महाराष्ट्र अभी भी पहले स्थान पर है, इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 23645 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अन्य प्रमुख कोरोना प्रभावित राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 8729, तमिलनाडु में 25872, मध्यप्रदेश में 8588 और गुजरात में 18100 मामले अब तक सामने आए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।