पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 1,860 नए मामले सामने आए। इसके साथ मरीजों की संख्या 1,28,850 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 9 संक्रमितों की मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,860 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,28,850 हो गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 2,931 संक्रमित स्वस्थ हुए। इसके साथ राज्य में अब तक 1,09,696 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 85.13 प्रतिशत तक पहुंच गया है।बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 18,491 सक्रिय मरीज हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,04,473 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 662 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में गुरुवार को 296 मामले सामने आए हैं, जबकि अररिया में 84, पश्चिमी चंपारण में 30, किशनगंज में 24, मुजफ्फरपुर में 103, मधुबनी में 95, भागलपुर में 128, सारण में 37 और गया में 97 संक्रमितों की पहचान हुई है।