नई दिल्ली: कोरोना वायरस की मार से देश की राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं रही बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन (Mughal Garden) में जो इन दिनों फ्लावर शो (Flower Show) के लिए खुला है वहां 7 मार्च से लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों की वजह से राष्ट्रपति भवन में ये कदम उठाया गया है।
शानिवार से मुगल गार्डन आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा ऐसा इसलिए ताकि वहां आने वाली भीड़ से लोगों को बचाया जा सके ऐसा कदम लोगों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।
इस साल भी राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन के दरवाजे आम जनता के लिए खुले थे, 5 फरवरी से 8 मार्च तक देश की आम जनता मुगल गार्डन का दीदार कर सकती थी।
लेकिन अब कोरोना की मार के चलते इसमें थोड़ी कटौती की जा रही है। इससे यहां आने वाले लोग थोड़ा मायूस जरुर होंगे लेकिन ये उनके बेहतरी के लिए है।
गौरतलब है कि हर साल फरवरी से मार्च तक आम जनता के लिए खोले जाने वाला यह गार्डन अपने आप में अनोखा है,ये राष्ट्रपति भवन की एक पुरानी परंपरा है। मुगल गार्डन अपने शांत वातावरण और हरियाली के लिए बेहद लोकप्रिय है।
खासे बड़े एरिए में फैले इस गार्डन में तमाम खूबसूरत फूलों के साथ जड़ी बूटियां और औषधियां भी लगाई जाती है इसमें चम्पा-चमेली, रजनीगंधा,मोगरा-मोतिया, बेला,ट्यूलिप,रात की रानी,जूही जैसे कई फूल शामिल हैं।
इस बार राष्ट्रपति भवन में होली मिलन समारोह नहीं
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक होली समारोहों का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है, राष्ट्रपति भवन से जारी बयान से अनुसार राष्ट्रपति ने कहा है कि सतर्कता और सुरक्षा उपायों के साथ, हम सभी कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में मदद कर सकते हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी किसी होली मिलन समारोह में भाग न लेने की घोषणा कर चुके हैं, इस साल होली का पर्व दस मार्च को मनाया जाएगा।