नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। देश में कोरोना के मौजूद सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि लगातार सातवें दिन कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा है। ऐसे में सवाल है कि जब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं तो क्या कोरोना की जांच भी कम हो रही है? हालांकि ऐसा नहीं है। पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे मामले कम हो रहे हैं। वहीं कोरोना की जांच लगातार बढ़ रही हैं।
13 मई को 18,64,594 कोरोना टेस्ट हुए, जबकि 3,62,727 मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 19.45% थी। इसके बाद 14 मई को 18,75,515 टेस्ट हुए, जबकि 3,44,776 नए मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट घटकर 18.38% हो गई। 15 मई को टेस्ट घटकर 16,93,093 हुए, वहीं 3,26,098 केस आए, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.26% हो गई। 16 मई को 18,32,950 टेस्ट हुए और 3,11,170 कोरोना केस सामने आए, पॉजिटिविटी रेट घटकर 16.98% हो गई।
17 मई को 15,73,515 कोविड 19 टेस्ट हुए और 2,81,386 मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 17.88% रही। 18 मई को 18,69,223 टेस्ट हुए और 2,63,533 मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 14.09% हो गई। 19 मई को 20,08,296 टेस्ट हुए और 2,67,334 नए मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट घटकर 13.3% हो गई।
इस महीने के अंत तक 25 लाख टेस्ट का लक्ष्य
अब भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 20,55,010 जांच हुई। ये नया रिकॉर्ड बना। आज 2,76,110 नए मामले सामने आए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 13.44 प्रतिशत है। सरकार ने कहा है कि भारत में फरवरी के मध्य से कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या में साप्ताहिक रूप से लगातार वृद्धि हो रही है और 12 सप्ताह में इसमें 2.3 गुना की वृद्धि हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण दर में दस सप्ताह तक वृद्धि जारी रहने के बाद पिछले दो सप्ताह से संक्रमण दर में कमी आनी शुरू हुई। ICMR के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस महीने के अंत तक 25 लाख टेस्ट और जून के अंत तक 45 लाख टेस्ट करने का है।