नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आ रही हैं, लेकिन मौत के आंकड़ों में अभी भी कमी आना बाकी है। पिछले 24 घंटे में 2,76,110 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3874 मौतें हुई हैं। केरल में माकपा नेता पिनराई विजयन ने आज लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में 20 मंत्रियों के साथ शपथ ली। इसके अलावा सरकार ने वर्ष 2020- 21 की व्यक्तिगत आयकर रिटर्न जमा करने की समय सीमा दो महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 20 मई) के प्रमुख समाचार :-
Coronavirus: देश में कोविड 19 के 2,76,070 नए मामले, 24 घंटे में 3874 मौतें
कोरोना वायरस से देश को अभी राहत मिलने में थोड़ा समय लग सकता है। हर दिन आने वाले मामलों में जरूर लगातार कमी आ रही है, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी चिंता बढ़ा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को राहत, वर्ष 2020-21 के लिए बढ़ाई गई समय सीमा
इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को सरकार ने एक बार फिर राहत दी है। सरकार ने वर्ष 2020- 21 की व्यक्तिगत इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) जमा करने की समयसीमा दो महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 की। पढ़ें पूरी खबर
PM मोदी की बैठक पर भड़कीं ममता, बोलीं- अगर राज्यों को बोलने की अनुमति नहीं थी तो उन्हें क्यों बुलाया गया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम की बैठक में बोलने का मौका नहीं दिया गया। पढ़ें पूरी खबर
आप घर पर कैसे कर सकते हैं कोरोना टेस्ट, इन 4 स्टेप्स में जानें, बेहद आसान है प्रक्रिया
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बुधवार को कोविड-19 होम टेस्टिंग के लिए एक एडवाइजरी जारी की, जहां कोई भी व्यक्ति बिना किसी चिकित्सकीय पेशेवर की मौजूदगी के खुद का परीक्षण कर सकेगा। पढ़ें पूरी खबर
ब्लैक फंगस की चपेट में कई राज्य, ऐसे करें बीमारी की पहचान, ये है AIIMS की गाइडलाइन
देश अभी कोरोना के प्रकोप का सामना कर रही ही रहा है कि लोगों पर ब्लैक फंगस अथवा मुकोरमाइकोसिस का खतरा बढ़ गया है। हरियाणा राजस्थान, उत्तराखंड, यूपी, केरल, दिल्ली, असम सहित कई राज्यों में ब्लैग फंगस के मामले सामने आए हैं और इससे ग्रस्त कई मरीजों की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
सीपीएम नेता पिनराई विजयन फिर बने केरल के मुख्यमंत्री, शैलजा को मंत्री नहीं बनाए जाने पर उठे सवाल
विधानसभा चुनाव में एलडीएफ की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद 76 वर्षीय सीपीएम नेता पिनराई विजयन ने गुरुवार (20 मई) को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए केरल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। पढ़ें पूरी खबर
गायक अरिजीत सिंह की मां का निधन, कोरोना से हारीं जिंदगी की जंग
दिग्गज और बेहद मशहूर गायक अरिजीत सिंह की मां का निधन हो गया है। कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद उनका कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां वह जिंदगी की जंग हार गईं। वह कथित तौर पर पिछले कुछ दिनों से ईसीएमओ पर थी और उसकी हालत बिगड़ गई थी। पढ़ें पूरी खबर
राहुल द्रविड़ होंगे श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोच: बीसीसीआई अधिकारी
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ के बारे में पुष्टि हो चुकी है कि आगामी श्रीलंका दौरे पर भारतीय सीनियर टीम के कोच होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रम राठौड़ तब इंग्लैंड में रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर