लाइव टीवी

कोरोना वायरस समाचार: महाराष्ट्र में 2436 नए मामले, 60 की मौत

coronavirus india live news samachar in hindi 25 may 2020
Updated May 26, 2020 | 00:28 IST

कोरोना वायरस: देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 38 हजार से ज्यादा हो गई है और 4021 की मौत हो गई है। यहां पढ़ें हर अपडेट:

Loading ...
coronavirus india live news samachar in hindi 25 may 2020coronavirus india live news samachar in hindi 25 may 2020
कोरोना वायरस से जुड़ा हर ताजा अपडेट
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा
  • देश में लॉकडाउन 4 चल रहा है, जो कि 31 मई तक लागू है
  • देश में कोरोना वायरस से 4021 लोगों की जान जा चुकी है

नई दिल्ली: नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 138845 हो गए हैं। देश में कुल  77103 सक्रिय मामले हैं, जबकि 57720 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 4021 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर दुनिया की बात करें तो दुनियाभर में 54 लाख के करीब मामले पहुंच गए हैं और करीब 3.44 लाख से अधिक मौतें हो चुकी हैं, 25 मई से घरेलू उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।
यहां पढ़ें कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़े अपडेट्स:-​​

एक्टिव केस          डिस्चार्ज/ठीक हुए       मौत
77103 57720  4021

महाराष्ट्र में आज आए 2436 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य में आज 2436 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हो गई है। वहीं आज 1186 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 52667 पहुंच गई है जबकि 1965 लोगों की मौत हो चुकी है और 15786 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

केरल में कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आए
केरल में सोमवार को कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आए हैं जिनमें एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता और हिरासत में रखे गए दो व्यक्ति शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 896 हो गई है जबकि करीब 99 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है। केरल सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रदेश में 359 लोग उपचाराधीन है।

प्रवासियों को लेकर जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 20 लोग घायल
झारखंड के रांची में प्रवासी मजदूरों के साथ एक हादसा हुआ है। रांची, ग्रामीण के एसपी सौरभ ने बताया, 'पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को ले जा रही एक बस का सिकिदिरी घाटी में एक्सीडेंट हो गया। कई लोगों के घायल होने की आशंका है। पुलिस का ऑपरेशन चल रहा है। 20 लोगों को अब तक रिम्स अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।'

36 कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद चैनल की बिल्डिंग सील
नोएडा के सेक्टर-16-ए स्थित एक चैनल में काम करने वाले 36 कर्मचारी 15 मई से 24 मई के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद सोमवार को जिला प्रशासन ने उक्त चैनल के सेक्टर-16 ए स्थित कार्यालय को सील कर दिया। जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि 15 मई को सेक्टर-16-ए स्थित उक्त चैनल में काम करने वाले दिल्ली निवासी एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। 

हिमाचल में कोविड-19 से बुजुर्ग महिला की मौत
हिमाचल प्रदेश में 72 वर्षीय महिला की कोविड-19 से मौत होने के बाद राज्य में बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 10 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमण के कुल मामले 214 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 67 लोग स्वस्थ हुए हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या 142 बनी हुई है।

कर्नाटक में कुल मामलों की संख्या अब 2158
कर्नाटक राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि में कल शाम 5 बजे और आज दोपहर 12 बजे के बीच 69 नए # COVID19 मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2158 है, जिसमें 1433 सक्रिय मामले और 43 मौतें (2 'गैर-कोविड रीजन) शामिल हैं

असम में कोरोना के कुल 427 मामले
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने बताया कि असम में कोरोना के कुल मामले 427 हैं वहीं 57 लोग ठीक हो चुके हैं अभी 363 ऐक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है।

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में सकारात्मक COVID19 मामलों की कुल संख्या 209 हो गई जिसमें 142 सक्रिय मामले, 59  रिकवरी मामले और 4 मौतें शामिल हैं।

लखनऊ के ईदगाह में मौलाना खालिद रशिद फिरंगी महली ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए ईद की नमाज पढ़ी।

महाराष्ट्र में 51 पुलिस कर्मियों में कोरोना आया पॉजिटिव टेस्ट
महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटों में, 51 पुलिस कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव टेस्ट आया है। महाराष्ट्र पुलिस में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या अब 1809 है, जिसमें 1113 सक्रिय मामले, 678 रिकवर मामले और 18 मौतें शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में सकारात्मक # COVID19 मामलों की कुल संख्या 209 हो गई जिसमें 142 सक्रिय मामले, 59 रिकवर मामले और 4 मौतें शामिल हैं। 

झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि झारखंड में COVID19 के कुल पॉजिटिव केस 378 हो गए, जिनमें 148 मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य में अब 226 सक्रिय मामले हैं। 

पिछले 24 घंटों में भारत में सबसे ज्यादा 6977 कोरोना मामले और 154 मौतें
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भारत में सबसे ज्यादा 6977 COVID19 मामले और 154 मौतें हुईं। देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,38,845 है, जिनमें 77103 सक्रिय मामले, 57720 ठीक/डिस्चार्ज और 4021 मौतें हैं।

इंदौर में कुल मामलों की संख्या अब 3064
जिला स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश ने बताया कि इंदौर में कल 56 और # COVID19 मामले सामने आए। जिले में कुल मामलों की संख्या अब 3064 है, जिसमें 116 मौतें शामिल हैं।

दिल्ली के IGI हवाई अड्डे से पहली उड़ान पुणे को 
घरेलू उड़ानों के संचालन को फिर से शुरू करने के बाद दिल्ली के IGI हवाई अड्डे से पहली उड़ान पुणे में लैंज की। एक यात्री जो उड़ान से शहर में आया है, वह कहता है, 'मैं उड़ान से पहले घबरा गया था लेकिन सभी यात्री सावधानी बरत रहे थे। अभी यात्रा करने वाले बहुत कम लोग हैं।'

मुंबई से हर दिन 25 टेकऑफ़ और 25 लैंडिंग की अनुमति
घरेलू उड़ान संचालन फिर से शुरू होने पर यात्री मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई से हर दिन 25 टेकऑफ़ और 25 लैंडिंग की अनुमति दी है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 73 नए मामले
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों में रविवार को 73 नए मरीज जुड़ गए जिससे प्रदेश में महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 317 हो गयी है।नए मामलों से जुड़े ज्यादातर मरीज बाहर से यात्रा कर प्रदेश में आए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।