लाइव टीवी

कोरोना वायरस समाचार : दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर शनिवार को आए 2134 केस, 57 मौतें भी

Updated Jun 14, 2020 | 00:20 IST

Coronavirus India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तीन लाख से भी अधिक हो गए हैं, जबकि मरने वालों की तादाद 9 हजार के करीब पहुंच गई है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स:

Loading ...
कोरोना वायरस समाचार
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर अब 3 लाख 8 हजार 993 हो गए हैं
  • 24 घंटों के भीतर यहां कोविड-19 के 11 हजार 458 नए मामले दर्ज किए गए हैं
  • यह पहली बार है जब एक दिन में संक्रमण के नए मामले 11 हजार से अधिक हुए हैं

नई दिल्ली: देश में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। संक्रमण के आंकड़े जहां तीन लाख के पार हो गए हैं, वहीं इस घातक महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्‍या बढ़कर 9 हजार के करीब पहुंच गई है। संक्रमण के बढ़ते मामलों ने यहां नई चिंताओं को जन्‍म दिया है। आंकड़ों पर गौर करें तो बीते करीब 10 दिनों में यहां संक्रमण के लगभग 1 लाख मामले सामने आए हैं और अगर यह इसी रफ्तार से जारी रहा तो स्थिति और विकट हो सकती है। गहराते स्‍वास्‍थ्‍य संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्‍ताह विभिन्‍न राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बात करने वाले हैं, जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स :

     कुल मामले          एक्टिव केस        डिस्चार्ज/ठीक हुए            मौत
       308993         145779             154330         8884

दिल्ली में कोरोना बरपा रहा कहर

2134 COVID19 मामले और 57 मौतें शनिवार को दिल्ली में हुईं राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या 38958 है, जिसमें 14945 रिकवर /डिस्चार्ज/ विस्थापित, 22742 सक्रिय मामले और 1271 मौतें शामिल हैं

जिला मजिस्ट्रेट देहरादून ने क्वारंटाइन सेंटर में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।डोईवाला उप जिला मजिस्ट्रेट को 1हफ्ते में मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया है। 

मुंबई में कोरोना का कहर जारी

ग्रेटर मुंबई म्यूनिसिपल कार्पोरेशन ने बताया कि मुंबई में आज COVID-19 से 69 मौतें और 1383 नए सकारात्मक मामले सामने आए। मुंबई में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या अब 56740 है। मरने वालों की संख्या 2111 है।


नोएडा में आज 35 नए मामले आए सामने

जिला प्रशासन ने बताया कि आज गौतमबुद्धनगर में COVID19 के 35 नए मामले दर्ज किए गए, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 359 हो गई। कुल 12 मरीजों की अबतक संक्रमण से मौत हो गई है।

मुंबई पुलिस के 4 पुलिस कर्मियों की गई जान

मुंबई पुलिस ने बताया कि 4 पुलिस कर्मी जिनका कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया गया था, पिछले 24 घंटों में उनकी जान चली गई।

तमिलनाडु में कोरोना से आज हुईं 30 मौतें

तमिलनाडु राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1989 COVID19 मामले और 30 मौतें आज तमिलनाडु में हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 42687 है, जिसमें 18878 सक्रिय मामले, 23409 डिस्चार्ज और 397 मौतें शामिल हैं। 

कर्नाटक में आज 3 जानें गईं

कर्नाटक राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कर्नाटक में 308 और COVID19 मामले और 3 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 6824 है, जिनमें 3092 सक्रिय मामले, 3648 डिस्चार्ज और 84 मौतें (गैर-सीओवीआईडी कारणों से 3) शामिल हैं।

दिल्‍ली में हालात पर चर्चा के लिए कल अहम बैठक

दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के बीच गृह मंत्री अमित शाह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रविवार को एक अहम बैठक करने वाले हैं, जिसमें दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। इसमें SDMA के सदस्‍य भी शामिल रहेंगे। बैठक में एम्‍स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यह बैठक रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे होने वाली है, जिसमें दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और इससे निपटने के इंतजामों की समीक्षा की जाएगी।

महाराष्‍ट्र ने निजी लैब में कोरोना जांच का शुल्‍क घटाया

महाराष्ट्र में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने प्राइवेट लैब द्वारा की जाने वाली कोविड-19 की जांच की कीमत 4,500 रुपये से घटाकर 2,200 रुपये कर दी है। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि अस्पतालों से वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) के जरिए मुंह की लार के नमूने एकत्रित करने के लिए 2,200 रुपये लिए जाएंगे, जबकि घर से मुंह की लार के नमूने एकत्रित करने के लिए 2,800 रुपये लिए जाएंगे।

इससे पहले इसके लिए क्रमश: 4,500 और 5,200 रुपये लिए जाते थे। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि निजी लैब अधिकतम इतना ही शुल्क ले सकते हैं। अगर निजी लैब इससे अधिक का शुल्क लेते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि ये नई दरें देश में सबसे कम होंगी। राज्य में कोविड-19 जांच के लिए 91 लैब हैं।

सीएम योगी ने बुलाई बैठक

उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कोविड-19 मैनेजमेंट टीम-11 के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई। इसमें कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के इंत‍जामों को लेकर चर्चा की गई।

राजस्‍थान में बढ़े मामले

राजस्‍थान में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 12 हजार 186 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 275 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3 अन्‍य मरीजों की जान गई है। राज्‍य में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को यहां एक ग्राम पंचायत में सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का खुलेआम उल्‍लंघन होता नजर आया।

दिल्‍ली हाईकोर्ट पहुंचा गंगाराम अस्‍पताल

दिल्‍ली के प्रमुख अस्‍पतालों में से एक सर गंगाराम अस्‍पताल ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अस्‍पताल के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अस्‍पताल के खिलाफ दिल्‍ली सरकार की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, जिसमें अस्‍पताल पर कोविड-19 से संबंधित नियमों के उल्‍लंघन का आरोप लगाया गया है। अस्‍पताल ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध अदालत से किया है। दिल्‍ली हाईकोर्ट में इस मसले पर सुनवाई अब 15 जून को होगी।

24 घंटों में रिकॉर्ड 11 हजार से अधिक केस

देश में कोरोना संक्रमण के रोज सामने आ रहे मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर यहां रिकॉर्ड 11 हजार से अधिक नए मामलों की बढ़ोतरी हुई है। यह पहली बार है, जब यहां एक दिन में 11 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को यहां पहली बार 10 हजार से अधिक मामले सामने आए थे, जब संक्रमण का एक दिन का आंकड़ा 10,956 था। अब 24 घंटों के भीतर यह 11 हजार से अधिक हो गया है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल केस अब 3 लाख 8 हजार 993 हो गए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 8 हजार 884 हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 11 हजार 458 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी की अब तक की सबसे बड़ी संख्‍या है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते एक दिन में यहां 386 लोगों की जान गई है, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की तादाद 8 हजार 884 हो गई है। संक्रमण के कुल मामलों में 1 लाख 45 हजार 779 एक्टिव केस हैं, जबकि 1 लाख 54 हजार 330 लोग अब तक ठीक हुए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।