लाइव टीवी

कोरोना वायरस समाचार 16 जून: देश में रिकवरी रेट हुआ 52.47%, अमित शाह ने ली बैठक

Updated Jun 16, 2020 | 19:38 IST

Coronavirus India: देश में कोरोना महामारी का संकट गहराता जा रहा है। संक्रमण के आंकड़े 3 लाख 32 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर बैठक की।

Loading ...
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद तीन लाख से ज्यादा हो चुकी है
  • देश में 9,900 से ज्यादा लोगों की जान से चुका है ये वायरस
  • कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या सक्रिय मामलों से ज्यादा है

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण देश में बढ़ता ही जा रहा है, कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामले चिंता भी बढ़ा रहे हैं आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कुल मामले बढ़कर 343091 हो गए हैं, जिसमें 1,53,178 सक्रिय मामले हैं वहीं इस बीमारी से 1,80,013 लोग ठीक भी हो चुके हैं वहीं 9,900 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। जानें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स:

कुल मामले    एक्टिव केस डिस्चार्ज/ठीक हुए     मौत
343091 1,53,178 1,80,013 9,900

गृह मंत्री के साथ हर्ष वर्धन की बैठक
दिल्ली में कोविड-19 का प्रकोप कम करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय सक्रिय हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल का दौरा कर वहां कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया। इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल गृह मंत्री शाह के साथ बैठक के लिए पहुंचे।

नेतृत्व के लिए मुख्यमंत्रियों ने पीएम को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को 21 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि हम कोरोना को फैलने से जितना रोकेंगे, उतने ही रोजगार के अवसर हम पैदा कर पाएंगे। पीएम ने कहा कि अनलॉक-1 के दौरान प्राप्त अनुभवों का लाभ हमें भविष्य की रणनीति बनाने में मिलेगा। बैठक में मुख्यमंत्रियों ने संकट की घड़ी में नेतृत्व करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक बुधवार को भी होगी।

आनंद विहार टर्मिनल पर लगेंगे 300 आइसोलेशन कोच

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि आनंद विहार टर्मिनल पर करीब 300 कोविड केयर आइसोलेशन कोच को लगाया जाएगा। इन आइसोलेशन कोच में केवल कोविड-19 के हल्के लक्षण रखने वाले लोगों को रखा जाएगा। यहां पर मरीजों एवं कोच का प्रबंधन राज्य सरकार करेगी।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान, 10,215 COVID19 मरीज ठीक हुए

स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि  पिछले 24 घंटों के दौरान, 10,215 COVID19 मरीज ठीक हुए। COVID19 के अब तक कुल 1,80,012 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 52.47% है, जो इस तथ्य का संकेत है कि आधे से अधिक पॉजिटिव केस बीमारी से रिकवर हुए हैं।

महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना का कहर

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस में 2 मौतें और 11 नए COVID19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं; 42 मौतों और 2,187 रिकवरी सहित कुल पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 3,626 हो गई।

राजस्थान में कुल सकारात्मक मामले अब 13,096 हुए

राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज 115 COVID19 पॉजिटिव केस और 1 मौत की सूचना है, 9 रिकवर किए गए और 5 को छुट्टी दे दी गई। राज्य में कुल सकारात्मक मामले अब 13,096 हैं, जिनमें 302 मौतें, 9794 रिकवर और 9567 डिस्चार्ज हैं।

देश में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या अब 343091

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 10,667 नए COVID19 मामले और 380 मौतें हुईं। देश में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या अब 343091 है, जिसमें 1,53,178 एक्टिव केस, 1,80,013 ठीक हुए/डिस्चार्ज/ माइग्रेट और 9,900 मौतें शामिल हैं।

मिजोरम सरकार ने बताया कि 4 नए COVID19 मामलों के बीती रात पुष्टि हुई मिजोरम में आंकड़ा 121 हो गया है,4 केसों में 3 दिल्ली से लौटे हैं जबकि 1 महाराष्ट्र से लौटा है। सभी आइजवाल जिले से हैं।

उत्तराखंड में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,845 हई

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 26 और मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,845 हो गयी।
अब तक, राज्य में कोरोना वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हुई है टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल जिलों में तीन-तीन मामलों का पता चला

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि परीक्षण किए गए 316 नमूनों में से 2 नए COVID19 सकारात्मक मामले सामने आए हैं। सभी मामले कोहिमा क्यूसी के हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 179 है जिसमें 87 सक्रिय मामले और 92 रिकवर किए गए हैं।

झारखंड राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत है और कोरोना वायरस तथा मानसून संबंधी रोगों को लेकर संक्रमण की स्थिति जानने के लिए कि 18 जून से ग्रामीण और शहरी स्तर पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सर्वेक्षण प्रारंभ किया जायेगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।