लाइव टीवी

लॉकडाउन में इमरजेंसी ट्रिप पर जाना है तो करना होगा ये काम, SMS पर मिलेगा यात्रा के लिए अप्रूवल

Updated Apr 16, 2020 | 20:45 IST

लॉकडाउन में अगर किसी को इमरजेंसी हालात में ट्रैवल करना हो तो उसे ऑनलाइन एफिडेविट जमा कराना होगा और मेसेज के जरिए अप्रूवल लेना पड़ेगा इसके बाद ही कहीं भी ट्रैवल पर जा सकता है। 

Loading ...
लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी ट्रिप पर जाना हो तो करना पड़ेगा ये काम (Source: Pixabay)
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस की महामारी के इस दौर में देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है
  • इमरजेंसी ट्रिप पर जाना है तो लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा
  • सरकारी वेबसाइट पर आवेदन कर एसएमएस के जरिए अप्रूवल लेना होगा

कोरोना वायरस की महामारी के इस दौर में देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। यातायात के सभी साधन जैसे ट्रेन फ्लाइट्स बस मेट्रो हर कुछ बंद कर दिया गया है जिससे हर व्यक्ति अपने-अपने घरों में कैद है। कोई भी कहीं भी आ-जा नहीं सकता है। केंद्र सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है और हर इलाके में सख्ती से इसका पालन करने का निर्देश दिया है। ऐसे में किसी को अगर इमरजेंसी हालात में अगर कहीं जाना पड़े तो उसे एक बड़ी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

जानते हैं अगर आपको लॉकडाउन के इस दौर में अगर इमरजेंसी के लिए कहीं निकलने की जरूरत पड़ी है तो ऐसे में आपको क्या करना होगा। लॉकडाउन में अगर किसी को इमरजेंसी हालात में ट्रैवल करना हो तो उसे ऑनलाइन एफिडेविट जमा कराना होगा और मेसेज के जरिए अप्रूवल लेना पड़ेगा इसके बाद ही कहीं भी ट्रैवल पर जा सकता है। 

क्या करना होगा-

  1. इसके लिए आपको सरकार की ये वेबसाइट pass.bsafe.kerala.gov.in को लॉगइन करना पड़ेगा
  2. फिर इसमें एफिडेविट सेक्शन पर जाना होगा।
  3. यहां पर आपको सारी डिटेल डालनी होगी, जैसे- अपना नाम, पता, गाड़ी नंबर, गाड़ी कौन सी है, सह यात्री का विवरण, गंतव्य स्थान, यात्रा की तारीख, यात्रा का समय, वापसी की तारीख, यात्रा का उद्देश्य, वापसी का समय और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां देनी होगी।
  4. आपको ये एफिडेविट फॉर्म जमा करने से पहले एक अपने हस्ताक्षर की फोटो भी अपलोड करनी होगी।
  5. अगर आपका आवेदन अप्रूव हो जाता है तो आपको एसएमएस के जरिए अप्रूवल मिलेगा।
  6. आपको बस ये चेकप्वाइंट पर एसएमएस पुलिस अधिकारी को दिखाना होगा।

एक सप्ताह में कितने ट्रिप
एक व्यक्ति एक सप्ताह में तीन ही ट्रिप कर सकता है। ऐसे इमरजेंसी की हालात के लिए इस तरह के नियम बनाए गए हैं।

वाहन पास
वाहन पास के लिए आवेदन भी आपको सरकारी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
इसके साथ ही आपको अपना आई कार्ड और फोटो भी अपलोड करना होगा।
अप्रूवल के बाद वाहन पास आपको आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगा। 

भारत में कोरोना के केस
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या फिलहाल 12759 पहुंच गई है। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 420 हो गई है जबकि अब तक इस बीमारी से 1514 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। सबसे ज्यादा इस महामारी का असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दी है इसी के तहत हर क्षेत्र में सख्ती बरती जा रही है ताकि कोरोना का संक्रमण कम हो सके।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।