लाइव टीवी

ईरान में 255 भारतीय कोरोना से संक्रमित, फंसे लोगों के लिए भेजी जाएगी राहत की उड़ान

Updated Mar 18, 2020 | 17:32 IST

ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को स्‍वदेश लाने के लिए विशेष विमान भेजे जाएंगे। वहां 255 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
ईरान में 255 भारतीय कोरोना से संक्रमित, फंसे लोगों को लाने के लिए भेजी जाएगी राहत की उड़ान (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • ईरान में 255 भारतीयों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आई है
  • वहां फंसे भारतीय छात्रों व श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजे जाएंगे
  • इटली में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए भी राहत की उड़ानें भेजी जाएंगी

नई दिल्‍ली : दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ईरान से भारत के लिए बुरी खबर आई है, जहां 255 भारतीयों का कोरोना वायरस का टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। इनमें से ज्‍यादातर ईरान की राजधानी तेहरान और कोम शहर में हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए ईरान के लिए और उड़ानें वहां भेजी जाएंगी, ताकि भारतीय नागरिकों को मदद पहुंचाई जा सके और उन्‍हें देश लाया जा सके। 

ईरान, इटली में फंसे भारतीयों के लिए राहत की उड़ानें

ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए बुधवार से ही उड़ानें रवाना होंगी। बताया जा रहा है कि इनके जरिये उन छात्रों व श्रद्धालुओं को भारत लाया जाएगा, जिनका टेस्‍ट निगेटिव आया है। जिन लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का टेस्‍ट पॉजिट‍िव पाया गया है, उन्‍हें उनका इलाज तेहरान और कोम के अस्‍पतालों में ही होगा। विदेश मंत्रालय में अतिरिक्‍त सचिव दामु रवि ने कहा कि वहां भारतीय नागरिकों की बेहतर देखभाल हो रही है।

इटली में फंसे ऐसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए भी राहत की उड़ानें भेजी जाएंगी, जिनकी टेस्‍ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना वायरस से चीन के बाद सबसे अधिक प्रभावित इटली ही हुआ है, जहां इस घातक संक्रमण से 2,503 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 31,506 लोग इसकी चपेट में हैं। इस बीच इटली से इस सप्‍ताह लौटे दो लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिन्‍हें आईटीबीपी के पृथक केंद्र में रखा गया है। इटली से कुल 218 भारतीयों को रविवार को यहां लाया गया था, जिनमें 154 पुरुष और 64 महिलाएं हैं।

सरकार ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर्स

इस बीच देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍यााा 147 हो चुकी है, जबकि तीन लोगों की जान जा चुकी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 24/7 टोल-फ्री नेशनल हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हेल्पलाइन नंबर 1075 और 1800-112-545 और 011-23978046 पर फोन कर जानकारी हासिल की जा सकती है।

विदेश मंत्रालय ने भी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800118797 जारी किया है। अन्य हेल्‍पलाइन नंबर्स + 91-11-23012113, +91-11-23014104 और + 91-11-23017905 पर फोन कर भी जानकारी हासिल की जा सकती है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से 7900 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1,99,000 से ज्यादा लोग इस घातक बीमारी से संक्रमि‍त हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।