लाइव टीवी

Hyderabad Encounter: तेलंगाना पुलिस ने बताई एकाउंटर की पूरी कहानी, पुलिस से हथियार छीनकर भागे थे आरोपी

Updated Dec 06, 2019 | 15:44 IST

तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में हुए एकाउंटर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने भागने की पूरी कोशिश की थी।

Loading ...
तेलंगाना पुलिस ने बताई एकाउंटर की पूरी कहानी, जानिए क्या कहा
मुख्य बातें
  • हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर पर दी पूरी जानकारी- आरोपियों ने छीनी थी पुलिसकर्मियों के हथियार
  • आरोपियों को सरेंडर करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी- पुलिस
  • एनकाउंटर में दो पुलिकर्मी घायल हुए हैं, एक पुलिसकर्मी की हालत है गंभीर

हैदराबाद: तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ हुई खौफनाक वारदात के बाद शुक्रवार को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान चारों आरोपियों को मौत के घाट उतार दिया। इस एनकाउंटर पर जहां कुछ लोग जश्न मना रहे हैं तो वहीं मुठभेड़ पर सवाल भी उठ रहे हैं। इन सब सवालों को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विस्तार से बताया कि किस तरह अपराधियों ने भागने की कोशिश की थी और फिर मुठभेड़ को अंजाम दिया गया।

UPDATES

- इस चार-पांच की पूछताछ के दौरान हमने आरोपियों से काफी पूछताछ की और यह पता लगाया कि आरोपियों ने आंध्रा और तेलंगाना में किन - किन अपराधों को अंजाम दिया था। हमने सारे साक्ष्य जुटाए- पुलिस कमिश्नर

- साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की टोल प्लाजा के पास जो वारदात हुई थी उसकी हमने साइंटिफिक तरीके से जांच की थी। जांच के बाद हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया। उसके बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गैंगरेप के आरोपी 29 सितंबर को गिरफ्तार हुए थे।

- आरोपियों ने आज सुबह पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी। पुलिस ने इस दौरान आरोपियों से सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाब में हमने भी फायरिंग की। आरोपी आरिफ के पास से हथियार भी मिला। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं - पुलिस

- आरोपियों ने एक पुलिसवाले के सिर पर गोली मारी है जो गंभीर रूप से घायल है। पत्थर डंडे से हमला किया। आरोपियों के डीएनए की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने डॉक्टर से गैंगरेप के बाद उसके शव को चला दिया था। पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन के रिक्रिशएन के लिए ले गई है। मुठभेड़ सुबह 5.45 से लेकर सुबह 6.15 के बीच हुई - पुलिस

- आरोपियों के शवों को उनके परिजनों को सौपेंगे। जब आरोपियों को पुलिस घटना स्थल पर ले जा रही थी तो इस दौरान उनके साथ 10 और पुलिसकर्मी थी। तीन आरोपियों की उम्र तकरबीन 20 साल है जबकि एक की उम्र 26 साल है।  आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया- पुलिस

- पुलिस ने बताया कि इस दौरान पीड़िता का फोन भी बरामद हुआ है जो झाड़ियों के बीच में था। अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर जवाब देते हुए पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कहा कि वे सभी को हर आरोप का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि मुठभेड़- 5-10 मिनट तक चली थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।