- न्यायिक हिरासत में सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा
- नवनीत राणा और उनके पति पर राजद्रोह का केस दर्ज
- मुंबई पुलिस की तरफ से सीसीटीवी फुटेज जारी
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा राजद्रोह के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। मंगलवार को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई लेकिन मामला 29 अप्रैल तक के लिए टल गया। इस बीच राणा दंपति खासतौर से नवनीत राणा की तरफ से आरोप लगाया गया कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ बुरा सलूक किया। पीने के लिए पानी नहीं दिया गया। जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया। मामला लोकसभा के अध्यक्ष तक पहुंचा और अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रिविलेज कमेटी को सुपुर्द कर दिया। इस बीच मुंबई पुलिस की तरफ से वीडियो जारी किया गया जिसमें नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा पुलिस स्टेशन में चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन सवाल यहां फंसा हुआ है कि बदसलूकी किस पुलिस स्टेशन में हुई।
राजनीति से प्रेरित बयानों पर क्या कहना
सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा कि राजनीतिक मकसद से समर्थित हर बेबुनियाद और बेहूदा आरोप पर प्रतिक्रिया की जरूरत नहीं है। उन्हें सबूत के साथ सामने आने दें और हम इससे निपटेंगे।मेरी मुवक्किल नवनीत कौर की हिरासत में दुर्व्यवहार की शिकायत सांताक्रूज पीएस के लॉक-अप के संबंध में है, न कि खार पीएस के संबंध में। अधिकारियों ने खार पीएस में उसे चाय की पेशकश की।
क्या है मुंबई पुलिस का बयान
मुंबई पुलिस के अनुसार, सांसद नवनीत राणा, उनके पति रवि राणा ने रविवार को बांद्रा कोर्ट को बताया था कि नवनीत राणा द्वारा लगाए गए "हिरासत में दुर्व्यवहार" के आरोपों के मद्देनजर उन्हें पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है।मुंबई पुलिस को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन से एक सीसीटीवी फुटेज जारी करने की उम्मीद है, जब यह पता चला कि सांसद नवनीत राणा, उनके पति रवि राणा के साथ सैंट्रा क्रूज़ पीएस में भी अच्छा व्यवहार किया गया था, उनके साथ दुर्व्यवहार के आरोपों का विरोध किया गया था: