- दिल्ली में आज फिर महसूस किए भूकंप के झटके
- रिक्टर स्केल पर 2.3 की रही भूकंप की तीव्रता
- पिछले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली में लगे हैं भूकंप के कई झटके
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। शुक्रवार सुबह तकरीबन पांच बजे ये झटके महसूस किए। एएनआई के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.3 रही। भूकंप सुबह 5 बजकर 2 मिनट पर आया। दस दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दिल्ली भूकंप से हिली है। इससे पहले 17 सितंबर को भी राजस्थान में आए भूकंप के झटके आए थे लेकिन उसकी कंपन दिल्ली तक महसूस हुई थी। इतना ही नहीं इसी महीने की शुरूआत में दिल्ली-एनसीआर में जो भूकंप के झटके महसूस किए थे उसका केंद्र गाजियाबाद रहा था।
खबरों की मानें तो दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कुछ इलाकों, जैसे- नोएडा और गाजियाबाद में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक पहले भी कई बार आशंका जता चुके हैं कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है।