- पाकिस्तान को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत पर बड़ा खुलासा
- भारत के खिलाफ पाकिस्तान की साजिश बेनकाब
- कश्मीर में टेरर फंडिंग, घुसपैठ को लगातार बढ़ावा दे रहा है पाकिस्तान
नई दिल्ली: पाकिस्तान में सरकार पर घमासान मचा है। लोकतंत्र बचाने की दुहाई दी जा रही है लेकिन उसकी आदतों में सुधार ही नहीं हो रहा है। पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। TIMES NOW नवभारत को जानकारी मिली है पाकिस्तान घुसपैठ की बड़ी साजिश रच रहा है। अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान की तरफ से 3 से चार आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। इन आतंकियों के साथ चार सहयोगी भी हैं जो POK के मानशेरा के रास्ते पुंछ की भिंबर गली से होते हुए भारत में दाखिल होना चाहते हैं।
खुलासे की मुख्य बातें
1. मानशेरा से अल नस्र के तीन आतंकी घुसपैठ के लिए रवाना
2. आतंकियों के साथ 3 सहयोगी और एक गाइड
3. सहयोगी और गाइड आतंकियों को बॉर्डर तक छोड़ेंगे
4. अगले कुछ दिनों में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं
5. पुंछ की भिंबर गली के रास्ते घुसपैठ का प्लान
इस घुसपैठ की साजिश में पाक का हाथ कैसे है इसका सबूत भी हमारे पास है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के बीच बैठक हुई थी।
आतंकवाद मुक्त माहौल में पाकिस्तान से बात कर सकता है भारत, विदेश मंत्रालय ने राज्यसभा में दिया जवाब
Tral Encounter: जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में मुठभेड़, दो आतंकी मारे गए