- पंजाब में एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दावे के साथ वीडियो वायरल
- फेसबुक यूजर का दावा- NRC के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पंजाब में पुलिस मौजूद नहीं
- फेसबुक पर हजारों बार देखा और शेयर किया गया VIDEO
नई दिल्ली: देश में कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कई सिख एक साथ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। कई जगहों पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह पंजाब में एनआरसी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का वीडियो है।
सुल्तान खान नाम के एक फेसबुक यूजर ने 2 मिनट और 26 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'पंजाब में एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक भी पुलिसवाला मौजूद नहीं है।'
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस दावे में सच्चाई नहीं है। दरअसल यह वीडियो ही तीन साल पुराना है और इस दौरान अमृतसर में एक कट्टरपंथी सिख समूह ने शहर में हिंदू पहनावे के खिलाफ रैली निकाली थी। इसी का यह वीडियो है। इस वीडियो को फेसबुक पर हजारों बार देखा और शेयर किया गया है।
यही वीडियो यूट्यूब पर भी मौजूद है जिसे Khalsa Gatka Group नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 25 मई 2016 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो के साथ लिखा गया है, 'शिवसेना अमृतसर में मत आओ।'
जाहिर है वीडियो को लेकर किया जा रहा एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दावा गलत है।