नई दिल्ली: देश में कोरोना का हाहाकार मचा है इससे निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिशों में जुटी है इसमें लॉकडाउन से लेकर बचाव के लिए वैक्सीनेशन से लेकर कई अहम कदम उठाना शामिल है वहीं इस बीच प्रधानमंत्री मोदी से विपक्षी दलों ने वैक्सीन संकट खत्म करने की दिशा में कदम उठाने को कहा इस बावत उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है।
12 दलों के नेताओं ने PM मोदी को संयुक्त पत्र लिखा है इस पत्र में उन्होंने फ्री व्यापक कोविड रोधी टीकाकरण करने और सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण पर रोक लगाने की मांग अहम है साथ पीएम से वैक्सीन संकट खत्म करने की दिशा में कदम उठाने की मांग भी की है।
इस पत्र में सोनिया गांधी,ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, एचडी देवगौड़ा, शरद पवार,उद्धव ठाकरे,हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव,फारूक अब्दुल्ला,तेजस्वी यादव,डी राजा और सीताराम येचुरी ने साइन किए हैं इसे पीएम मोदी को भेजा गया है।
विपक्षी दलों द्वारा लिखे इस लेटर में ये 9 मांगे की गई हैं-
- घरेलू स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जाए
- जरूरतमंदों को अनाज दिया जाए
- पूरे देश में तुरंत एक नि:शुल्क, सार्वभौमिक सामूहिक वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाए
- सभी बेरोजगारों के लिए 6 हजार रुपये प्रति महीने दिए जाएं
- जहां से भी संभव हो सके वैक्सीन खरीदी जाएं, घरेलू बाजार से चाहे विदेश से
- टीके के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का आवंटन हो
- सेंट्रल विस्टा प्रोग्राम पर रोक लगाई जाए, इसके लिए आवंटित पैसे का उपयोग वैक्सीन और ऑक्सीजन खरीदने के लिए किया जाए
- नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए
- पीएम केयर जैसे फंड और सभी प्राइवेट फंड में जमा पैसे का उपयोग ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए किया जाए