नई दिल्ली: बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने बुधवार शाम को 6 बजे सोशल मीडिया पर लाइव आकर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने बचपन, पढ़ाई, करियर और आगे भविष्य की योजना पर खुलकर अपना पक्ष रखा। ऐच्छिक सेवानिवृति (VRS) लेने के बाद पांडेय ने 23 सितंबर को शाम 6 बजे सोशल मीडिया पर लाइव आने की बात की थी। उन्होंने कहा था मेरी कहानी, मेरी जुबानी।
इस लाइव के दौरान उन्होंने अपने बचपन के संघर्ष के बारे में बताया। किस तरह उनकी पढ़ाई हुई, कैसे वे आईपीएस अधिकारी बने और उन्होंने अपने करियर में किस तरह से काम किया, हर बात उन्होंने स्पष्ट रूप से रखी। इसके अलावा उन्होंने अपने आलोचकों को भी जवाब दिया। साथ ही राजनीति में आने और चुनाव लड़ने के कयासों पर भी उन्होंने स्थिति स्पष्ट कर दी।