नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की है कि 1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगना शुरू हो जाएगा। उन लोगों को भी इसी तारीख से वैक्सीन दी जाएगी जो 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं और किसी बीमारी से पीड़ित हैं। जावड़ेकर ने बताया कि 1 मार्च से 10,000 सरकारी और 20,000 से अधिक निजी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार के केंद्रों पर वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी।
जावड़ेकर ने कहा, 'जो लोग निजी अस्पतालों से टीका लगवाना चाहते हैं उन्हें भुगतान करना होगा। जिस राशि का भुगतान किया जाएगा वह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 3-4 दिनों के भीतर तय की जाएगी क्योंकि वे निर्माताओं और अस्पतालों के साथ चर्चा में हैं।'
देशभर में कोविड-19 वैक्सीन लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 1.19 करोड़ को पार कर गई है। 23 फरवरी को शाम 6 बजे तक 2,53,434 सत्रों के जरिए 1,19,07,392 टीके लगाए गए। इनमें 64,71,047 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीकों का पहली खुराक जबकि 13,21,635 स्वाथ्यकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। टीका लगवाने वालों में 41,14,710 फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली खुराक) भी शामिल हैं। देश में 16 जनवरी, 2021 को स्वास्थ्यकर्मियों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था जबकि 2 फरवरी 2021 से फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग रहा है।