लाइव टीवी

Hathras मामले पर बोली स्मृति ईरानी- पीड़िता को जरूर न्याय मिलेगा, दोषियों पर होगी कार्रवाई

Updated Oct 03, 2020 | 14:50 IST

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि हाथरस की पीडि़ता को जरूर न्याय मिलेगा। उन्होने कहा कि योगी जी ने आश्वस्त किया है कि न्याय जरूर मिलेगा।

Loading ...
Hathras: पीड़िता को जरूर न्याय मिलेगा न्याय मिलेगा: स्मृति
मुख्य बातें
  • योगी जी उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन लोगों ने हस्तक्षेप किया- स्मृति ईरानी
  • पीड़िता को संपूर्ण न्याय मिलने को लेकर योगी ने किया आश्वस्त- स्मृति
  • स्मृति ईरानी ने कहा- दोषी अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई

नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि हाथरस पीड़िता को ज़रूर न्याय मिलेगा और जॉंच के बाद अफ़सरों पर भी कार्रवाई होगी। मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा 'मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि एसआईटी गृह सचिव के अधीन चल रही है। स्वतंत्र मीडिया की चलते सच छुपता नहीं है। मुझे विश्वास है कि योगी जी कार्यशाली  है वो महिलाओं को न्याय जरूर दिलाएगी। कल कांग्रेस पार्टी ने मेरे ऊपर एक विशेष टिप्पणी करते हुए कहा कि मुझे संयुक्त राष्ट्र में देश के खिलाफ बोलना चाहिए था। मेरा मानना है कि जब मैं संयुक्त राष्ट्र में बोलती हूं तो मेरे लिए देश प्रथम होता है।'

मोदी सरकार ने किए ये काम

 विपक्ष से संबंधित हमलों के बारे में पूछने पर स्मृति ईऱानी ने कहा, 'मेरे पर विपक्ष के निशाने की बात है वो मुझे तब से पता है जब मैं अमेठी कूच की थी। तब से हमेशा ही निशाने पर रही हूं। मोदी सरकार ने बच्चियों के साथ गैंगरेप की सजा को सजा ए मौत में तब्दील करवाया। मोदी सरकार ने पॉक्सो कानून के संदर्भ में भी विशेष कानूनी व्यवस्थाएं खड़ी की।'राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता ये समझती है कि उनकी(राहुल गांधी) हाथरस की तरफ कूच राजनीति के लिए है, इंसाफ के​ लिए नहीं।

पूर्ण न्याय मिलेगा

स्मृति ईरानी ने कहा, 'मैं इतना मानती हूं कि सरकार की तरफ से चाहे वो बजट के आवंटन की व्यवस्था हो या फिर कानूनों में सुधार की बात हो मोदी सरकार इनमें एक कदम पीछे नहीं बल्कि दो कदम आगे है। मेरा कहना है कि हम सभी बच्चे हों या बच्चियां सबकी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। मैंने संवैधानिक पद पर रहते हुए ना तो बंगाल पर टिप्पणी की, ना ही राजस्थान पर और ना ही किसी अन्य प्रदेश पर। लेकिन मुख्यमंत्री योगी जी से बात की है और आश्वासन मिला है कि पूर्ण न्याय मिलेगा।'

योगी ने किया है आश्वस्त

स्मृति ईरानी ने कहा, 'एसआईटी जांच के बाद मुझे विश्वास है कि दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। महिला आयोग ने पहले दिन से प्रदेश और प्रशासन से बात करके न्याय सुनिश्चित करने की कोशिश की है। मेरी इस बारे में योगी जी से बात हो रही है और जो भी इस मामले में पीड़िता को न्याय मिलने से वंचित कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। मैं योगी जी के आश्वासन से आश्वस्त हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।