लाइव टीवी

दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश, संजय सिंह बोले- विधायकों को तोड़ने के लिए 20 करोड़ का ऑफर

Updated Aug 24, 2022 | 13:16 IST

आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेस में एक बार फिर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार को गिराने की बीजेपी कोशिश कर रही है।

Loading ...
आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर बड़ा आरोप
मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र वाला प्रयोग दिल्ली में फेल
  • दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश
  • आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई के छापेमारी के बाद सियासत गरम है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी में वार पलटवार का दौर जारी है। मनीष सिसोदिया ने हाल ही में कहा था कि उनको बीजेपी की तरफ से ऑफर मिला था कि वो पार्टी तोड़कर बीजेपी में आ जाएं मुख्यमंत्री बना देंगे। लेकिन बीजेपी ने इसे कपोलकल्पित बताया। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी ने फिर कहा कि दिल्ली सरकार को गिराने की बीजेपी साजिश  रच रही है। एकनाथ शिंदे के मैटर में बीजेपी ने जो प्रयोग किया था वो प्रयोग मनीष सिसोदिया के मामले में फेल हो गया है। 

शाम चार बजे पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 2 से तीन दिन में कुछ विधायकों ने बताया कि उन्हें सीबीआई और ईडी की धमकी दी जा रही है। यही नहीं उन्हें लालच देकर आप से बाहर करने की कोशिश की जा रहा है। यह एक गंभीर मुद्दा है। इस संबंध में चर्चा के लिए पार्टी की पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक शाम 4 बजे बुलाई गई है। 

आप के प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बातें

  • जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। 
  • दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश हो रही है। 
  • आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश
  • विधायकों को 20 करोड़ का ऑफर
  • विधायकों को तोड़कर लाने पर 25 करोड़ का ऑफर
  • बीजेपी को विधायकों को तोड़ने की चिंता


बीजेपी किसी हद तक जाने के लिए तैयार

संजय सिंह ने कहा कि आप बीजेपी की कोशिश को इस तरह से समझ सकते हैं कि विधायकों को तोड़ने और तोड़कर लाने के लिए अलग अलग रेट तय किये गए हैं। जहां विधायकों को 20 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है तो वहीं जो विधायकों को तोड़कर लाएगा उसे 25 करोड़ देने की व्यवस्था। अरविंद केजरीवाल सरकार की लोकप्रियता से घबराई बीजेपी किसी हद तक जाने के लिए तैयार है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।