लाइव टीवी

Hindi Diwas 2020: हिंदी दिवस के मौके पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

Updated Sep 14, 2020 | 14:17 IST

आज देशभर में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बधाई दी है।

Loading ...
Hindi Diwas 2020: हिंदी दिवस के मौके पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने दी लोगों को बधाई
  • 14 सितंबर, 1949 के दिन हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था

नई दिल्ली: देशभर में आज हिंदी दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है। 14 सितंबर, 1949 के दिन हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हिन्दी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन।'

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट करते हुए कहा, 'हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! विश्व में करोड़ों लोगों द्वारा अपनायी गई हिन्दी भाषा ने, स्वाधीनता संग्राम से लेकर ज्ञान-विज्ञान व मनोरंजन तक, लोगों को स्नेहसूत्र में पिरोया है। अन्य भारतीय भाषाओं के साथ राजभाषा हिन्दी, संविधान निर्माताओं के सपनों को साकार करने का माध्यम बने।'

अमित शाह ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि भारत की भाषायी विविधता ही उसकी मजबूती और एकता की निशानी है तथा नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति से हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का समानांतर विकास होगा। शाह ने कई ट्वीट किए और कहा, 'एक देश की पहचान उसकी सीमा व भूगोल से होती है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी पहचान उसकी भाषा है। भारत की विभिन्न भाषाएं व बोलियां उसकी शक्ति भी हैं और उसकी एकता का प्रतीक भी। सांस्कृतिक व भाषाई विविधता से भरे भारत में हिंदी सदियों से पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। मोदी सरकार की नयी शिक्षा नीति से हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का समानांतर विकास होगा।'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हिंदी दिवस के अवसर पर सभी हिंदी प्रेमियों को हार्दिक बधाई। हिंदी भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में करोड़ों लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा है। हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाएँ एक राष्ट्रीय संस्कृति एवं संस्कार से जुड़ी हुई हैं।हिंदी का विकास पूरे भुवन में हो यही हमारी भावना है।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।