India News in Hindi 1 july:टी सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड में बांबे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है, आर्मी चीफ नरवणे बोले- सेना 'ड्रोन खतरे' से निपटने में सक्षम, जवानों को किया जाएगा और अवेयर वहीं गर्म थपेड़ों से अभी नहीं मिलेगी राहत, दिल्ली में मानसून कब आएगा IMD ने बताया, देश दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरूवार, 1 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-
Drone Attack:आर्मी चीफ नरवणे बोले- सेना 'ड्रोन खतरे' से निपटने में सक्षम, जवानों को किया जाएगा और अवेयर
जम्मू में ड्रोन अटैक के बाद से भारतीय सेना खासी अलर्ट है और वहां पर पुख्ता तैयारियां की गई हैं, इस मामले पर आर्मी चीफ नरवणे ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौता होने के बाद नियंत्रण रेखा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई और घुसपैठ न होने से कश्मीर में आतंकवादियों की संख्या कम है। पढें पूरी खबर-
डॉ. रणदीप गुलेरिया बोले, Delta Plus कितना संक्रामक है, इसे बताने के लिए हमारे पास ज्यादा डाटा नहीं
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा प्लस के बारे में गुरुवार को कहा कि वायरस का यह वैरिएंट कितना ज्यादा संक्रामक है, इसके बारे में बताने के लिए अभी हमारे पास ज्यादा डाटा उपलब्ध नहीं है। पढें पूरी खबर-
गुलशन कुमार केस में बांबे हाईकोर्ट का फैसला, अब्दुल रऊफ की सजा बरकरार
टी सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड में बांबे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया। इस फैसले में दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रहे अब्दुल रऊफ की सजा बरकरार रखी है। बता दें कि सेशन कोर्ट ने भी उसके खिलाफ सजा सुनाई थी। पढें पूरी खबर-
Delhi:गर्म थपेड़ों से अभी नहीं मिलेगी राहत, दिल्ली में मानसून कब आएगा IMD ने बताया
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में गर्म हवाएं अभी चलती रहेंगी। करीब एक सप्ताह के बाद मानसून राजधानी में दस्तक दे सकता है। गत मंगलवार को दिल्ली का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पढें पूरी खबर-
शेफाली वर्मा ने पिच पर धोनी की दिला दी याद..लेकिन आउट हुईं और खड़ा हो गया नया विवाद
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम ने फिर जीत दर्ज कर ली। इंग्लैंड की टीम ने भारत को इस मैच में 5 विकेट से शिकस्त देते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली और अब तीसरे व अंतिम वनडे में वे क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेंगी। पढें पूरी खबर-
Hungama 2 Trailer: Shilpa Shetty और Paresh Rawal की जबरदस्त कॉमेडी, हंगामा-2 का ट्रेलर VIDEO रिलीज
जबरदस्त कॉमेडी सीन के साथ साल 2003 में आई फिल्म हंगामा का सीक्वल हंगामा 2 आने वाला है और इसका ट्रेलर वीडियो 1 जुलाई को रिली कर दिया गया है। सिनेमाघर बंद होने के चलते मेकर्स की ओर से इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। पढें पूरी खबर-
Odisha:खाना पहुंचाने गए ढाबा मालिक के बेटे की करतूत, अकेले पाकर महिला डॉक्टर का रेप किया
ओडिशा के अंगुल जिले में एक महिला डॉक्टर का कथित रेप करने के आरोप में 35 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि खाना पहुंचाने आए युवक ने मंगलवार रात महिला डॉक्टर का रेप किया। आरोपी युवक सुकंता बेहरा एक ढाबा मालिक का बेटा है। पढें पूरी खबर-
मरा हुआ आदमी हुआ 'जिंदा', बीवी से दोबारा करेगा 'शादी', सिर चकरा देने वाला मामला
सरकारी रिकॉर्ड में 'मृत' घोषित होने के बाद लाल बिहारी 'मृतक' एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने खुद को जिंदा' साबित करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। 'मृतक' लाल बिहारी अब अपनी 56 वर्षीय पत्नी कर्मी देवी से दोबारा शादी करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि उसे दोबारा जिंदा हुए 27 साल हो चुके हैं। पढें पूरी खबर-