Hindi News of 11 August: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को हुए भूस्खलन में एक बस और अन्य वाहनों के चपेट में आ जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) की अपनी सूची बनाने का अधिकार प्रदान करने वाले एक महत्वपूर्ण संविधान संशोधन विधेयक को बुधवार को संसद की मंजूरी मिल गई। इसके अलावा दिल्ली की एक अदालत ने मुख्य सचिव से कथित तौर पर हाथापाई के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बरी कर दिया। यहां पढ़ें आज (बुधवार, 11 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में लैंडस्लाइड; कई मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी, 14 को बचाया-अब तक 10 की मौत हुई
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हुए भूस्खलन में एक बस और अन्य वाहनों के चपेट में आ जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है। पढ़ें पूरी खबर
'ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का आंकड़ा'; सिसोदिया ने कहा था केंद्र से नहीं मिली चिट्ठी, मंडाविया ने दिया सबूत
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मनीष सिसोदिया के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली को ऐसी कोई चिट्ठी नहीं मिली, जिसमें ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का आंकड़ा मांगा गया हो। पढ़ें पूरी खबर
राज्यसभा में छलक पड़ा वेंकैया नायडू का दर्द, भावुक होकर बोले-रात भर सो नहीं सका
राज्यसभा में मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा किया। कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने रूल बुक फेंक दी। सांसदों के इस आचरण पर राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू काफी दुखी और नाराज हैं। पढ़ें पूरी खबर
'राष्ट्रहित में बड़े से बड़ा रिस्क उठाने को तैयार हैं', CII की बैठक में बोले PM मोदी
अर्थव्यवस्था में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के योगदान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व भारतीय उद्योगों पर है। पीएम ने कहा कि आज का नया भारत, नई दुनिया के साथ चलने के लिए तैयार है। पढ़ें पूरी खबर
SC के "डंडे" के बाद सुधरेंगे राजनीतिक दल, जानें किस दल में कितने आपराधिक रिकॉर्ड वाले नेता
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में देश के 542 सांसदों में से 43 फीसदी सांसदों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज था। इस आधार पर 233 सांसदों पर आपराधिक मामला दर्ज था। पढ़ें पूरी खबर
ICC टेस्ट रैंकिंग: धारदार गेंदबाजी के बाद टॉप 10 में लौटे बुमराह, कप्तान कोहली को जो रूट ने पछाड़ा
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जबरदस्त फायदा हुआ है। वहीं, विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
अनुपम श्याम ओझा के भाई का दावा- आमिर खान ने नहीं निभाया ये वादा, न ही उठाते थे फोन
एक्टर अनुपम श्याम ओझा का लंबी बीमारी के बाद रविवार (8 अगस्त) को निधन हो गया था। अनुपम श्याम ओझा की मदद के लिए बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनेता तक आगे आए थे। अब उनके भाई अनुराग श्याम ओझा ने दावा किया कि आमिर खान ने मदद का वादा किया पर वह मुकर गए थे। पढ़ें पूरी खबर