नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर काफी ज्यादा फैल गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,84,372 नए मामले सामने आए हैं। इसी के मद्देनजर सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। वहीं महाराष्ट्र में आज रात 8 बजे से सख्त पाबंदियां शुरू हो रही हैं। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 14 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:
सरकार का बड़ा फैसला, CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की स्थगित
कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं स्थगति करने की मांग की थी। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना तोड़ रहा हर रिकॉर्ड, 1 लाख 84 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 1027 मौतें
देश में कोरोना वायरस के मामले अब हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,84,372 नए मामले दर्ज हुए है। इसी दौरान 1027 कोविड मरीजों की मौत हुई है। ए क्लास शहरों की तस्वीर भयावह है, अस्पतालों में बेड्स की कमी, आक्सीजन की कमी, मार्चरी के बाहर शवों का ढेर तो श्मशान में शवों का जलना इस तरह की तस्वीरें डरा रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
देश में कोरोना के तेजी से बढ़ने के पीछे एक्सपर्ट मान रहे ये 4 वजह
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के नए केस में तेजी से वृद्धि होने का एक बड़ा कारण देश में 'डबल म्यूटैंट' का पाया जाना है। 'डबल म्यूटैंट' कोरोना के दो नए वैरिएंट्स होते हैं। पढ़ें पूरी खबर
वैक्सीन ले चुके लोगों पर ज्यादा अटैक कर रहा कोरोना वायरस का ये वेरिएंट, स्टडी का दावा
कोरोना वायरस को लेकर एक और परेशान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल इजरायली स्टडी से सामने आया है कि फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीका वैरिएंट पर अधिक प्रभावी नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
PF अकाउंट के लिए UAN कैसे करें जनरेट? यहां जानें आसान तरीका
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) हर कर्मचारी को भविष्य निधि खाते (Provident Fund account) के साथ एक 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) देता है। किसी कर्मचारी को आवंटित UAN नंबर नौकरियों में बदलाव के बावजूद समान रहता है। पढ़ें पूरी खबर
टीका लगवाने के बाद भी आशुतोष राणा कोरोना पॉजिटिव, पत्नी रेणुका की रिपोर्ट आना बाकी
COVID-19 वैक्सीन का पहला डोज लेने के बावजूद जाने माने एक्टर आशुतोष राणा कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज उनकी पत्नी और अदाकारा रेणुका शहाणे और पूरी फैमिली की रिपोर्ट आनी है। पढ़ें पूरी खबर
मुंबई इंडियंस के हाथों शर्मनाक हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने दो खिलाड़ियों की सोच पर खडे़ किए सवाल
वीरेंद्र सहवाग ने केकेआर के बल्लेबाजों आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक की सोच पर सवाल खड़े किए, जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंदों में 31 रन नहीं बना पाए। पढ़ें पूरी खबर