Hindi News of 16 july in Hindi: कोरोना संकट के बीच यूपी में कांवड़ यात्रा को अनुमति दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेट' पर जोर दिया है। अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कहर के बीच भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या हो गई है। आईसीसी ने की टी20 विश्व कप के ग्रुप की घोषणा कर दी है। दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। यहां पढ़ें राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन जगत की आज (शुक्रवार, 16 जुलाई) की अहम खबरें:
'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैसिनेट' फॉर्मूला, कोरोना संकट पर PM मोदी ने 6 सीएम को दिया मंत्र
महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आगाह किया कि ऐसा ही ‘ट्रेंड’ दूसरी लहर की शुरुआत में इस साल जनवरी और फरवरी के महीने में देखा गया था। पढ़ें पूरी खबर
कांवड़ यात्रा : यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की खरी खरी, फैसले पर करें विचार या हम पास करेंगे ऑर्डर
कांवड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट खुद संज्ञान लेकर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से साफ कहा कि या तो वो फैसले पर पुनर्विचार करे या वो ऑर्डर पास करेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस रुख के बाद यूपी सरकार ने विचार के लिए समय लिया और अब इस केस में अगली सुनवाई सोमवार 19 मई को होगी। पढ़ें पूरी खबर
अफगानिस्तान में कवरेज के दौरान फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या, पुलित्जर से हो चुके थे सम्मानित
प्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी, जो भारत में रॉयटर्स के मुख्य फोटोग्राफर थे, शुक्रवार को युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में ड्यूटी के दौरान मारे गए, जब वह मध्य एशियाई देश में भयानक झड़पों को कवर कर रहे थे। कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में संघर्ष के दौरान उनके मारे जाने की खबर है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस छोड़ने वालों को राहुल गांधी का संदेश, 'हमें निडर लोगों की जरूरत, BJP/RSS से डरने वालों की नहीं'
कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह और बीते कुछ समय में पार्टी के कई कद्दावर नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के बीच राहुल गांधी ने शुक्रवार को ऐसे नेताओं को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को निडर लोगों की जरूरत है, न कि उन लोगों की, जो बीजेपी से डरते हैं और आरएसएस की विचारधारा में यकीन करते हैं। पढ़ें पूरी खबर
तालिबान पर सवाल पूछा तो भागते हुए नजर आए पाक PM इमरान खान, RSS पर दिया हास्यास्पद बयान
उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में क्षेत्रीय संपर्क पर दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पाकिस्तान पीएम इमरान खान (Imran khan) ने आरएसएस को लेकर हास्यास्पद बयान दिया जबकि तालिबान वाले सवाल पर चुप्पी साध ली। पढ़ें पूरी खबर
आईसीसी ने की टी20 विश्व कप के ग्रुप की घोषणा, भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को आईसीसी पुरुषों के टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप की घोषणा कर दी है। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यह टूर्नामेंट बीसीसीआई की मेजबानी में ओमान और यूएई में आयोजित होगा। पढ़ें पूरी खबर
बिना क्लिनिकल परीक्षण के बच्चों को कोविड का टीका लगाना एक आपदा होगी: हाईकोर्ट
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि यदि कोविड-19 टीकों को बिना क्लिनिकल परीक्षण के लगाया जाता है, विशेषकर बच्चों को, तो यह एक 'आपदा' होगी। न्यायालय ने केन्द्र से कहा कि वह परीक्षण के बाद 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जल्दी से टीका लगाने के लिए कदम उठाए। पढ़ें पूरी खबर
नहीं रहीं बालिका वधू की 'दादी सा' सुरेखा सीकरी, कार्डियक अरेस्ट से 75 की उम्र में निधन
जानी मानी अदाकारा सुरेखा सीकरी का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार 75 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट के चलते उन्होंने आखिरी सांस ली। मशहूर सीरियल बालिका वधू में दादी सा की भूमिका निभाने वाली सुरेखा के निधन से हिंदी टीवी जगत में शोक की लहर है। पढ़ें पूरी खबर