लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 18 जुलाई: संसद का मानसून सत्र कल से, किसान आंदोलन पर प्रशासन सतर्क, पढ़ें अहम खबरें

Updated Jul 18, 2021 | 18:58 IST

Hindi Samachar, News, 18 जुलाई: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच बैठकों का दौर जारी है। किसानों ने संसद भवन का घेराव करने की चेतावनी दी है। यहां पढ़ें अहम खबरें:

Loading ...
18 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi News of 18 July in Hindi: पंजाब कांग्रेस में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सियासी टकराव की स्थिति बनी हुई है। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश ने बाहर से राज्‍य में पहुंचने वालों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट साथ लाने को अन‍िवार्य किया है। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने संसद का घेराव करने की चेतावनी दी है। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियां ब्राह्मणों को लुभाने में जुट गई हैं। यहां पढ़ें राष्‍ट्रीय, अंत‍राष्‍ट्रीय, खेल, मनोरंजन जगत की आज (रविवार, 18 जुलाई) की अहम खबरें:

पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच बैठकों का दौर जारी, सुनील जाखड़ ने बुलाई विधायकों की बैठक, क्‍या सुलझेगा विवाद?

पंजाब कांग्रेस में घमासान के बीच दिल्‍ली से लेकर पंजाब तक बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस विधायकों और पंजाब के मंत्रियों से नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात के बाद अब पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को विधायकों और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। पढ़ें पूरी खबर

सर्वदलीय बैठक: कल से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, आज जुटे सभी दल, बैठक में पीएम मोदी ने भी लिया हिस्सा

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। उससे पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। 33 दलों के 40 से अधिक नेताओं ने बैठक में भाग लिया और सुझाव दिया कि किन विषयों पर चर्चा की जानी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर  

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में आने वालों को साथ लानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कुछ विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब दूसरे राज्यों से यूपी में आने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। पढ़ें पूरी खबर

Delhi Metro के 7 स्टेशन कल किए जा सकते हैं बंद, किसानों के प्रर्दशन को लेकर प्रशासन सतर्क

मानसून सत्र के दौरान किसानों द्वारा संसद का घेराव करने की घोषणा करने के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मेट्रो प्रशासन को अतिरिक्त निगरानी रखने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर

23 जुलाई को अयोध्या में ब्राह्मण सम्मेलन करेगी BSP, मायावती ने कहा- ब्राह्मण चुनाव में BJP को वोट नही देंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 23 जुलाई को अयोध्या में ब्राह्मण सम्मेलन करेगी। इस संबंध में बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि ब्राह्मण अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देंगे। पढ़ें पूरी खबर

तालिबान को पाकिस्‍तानी लड़ाकों का समर्थन, निशाने पर भारत

अफगानिस्‍तान में तालिबान के बढ़ते दबदबे के बीच 10 हजार से अधिक पाकिस्‍तानी लड़ाकों के वहां पहुंचने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ISI ने उन्‍हें भारतीय हितों को निशाना बनाने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

IND vs SL 1st ODI: मैदान पर उतरते ही शिखर धवन ने रचा बड़ा इतिहास, तोड़ डाला 37 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका की टीम रविवार को पहले वनडे में आमने-सामने हैं। दोनों टीमों की भिड़ंत कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रही है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लेकिन टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान शिखर धवन ने एक बड़ा कारनामा अंदाज दे दिया। पढ़ें पूरी खबर

Somi Ali ने पांच साल से नहीं की Salman Khan से बात, कहा- 'ब्रेकअप के बाद बनाई होगी कितनी गर्लफ्रेंड'

90 के दशक की एक्ट्रेस सोमी अली इन दिनों  लाइमलाइट से दूर विदेश में सेटल हैं। एक वक्त सलमान खान की गर्लफ्रेंड रही सोमी अली ने आज तक शादी नहीं की है। सोमी अली ने अब सलमान खान से रिश्ते, फिल्मों में वापसी से लेकर कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।