India News in Hindi 22 June: भारत में 91 दिन बाद बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 50 हजार से कम 42,640 नए मामले सामने आए जिन्हें मिला कर बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,77,861 हो गई। वहीं, 79 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सात लाख से कम हो गई है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार के कोविड प्रबंधन को लेकर श्वेत पत्र जारी किया है और केंद्र से आग्रह किया कि इस महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अभी से पूरी तैयारी की जाए तथा युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जाए। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 22 जून) के प्रमुख समाचार:-
राहुल गांधी ने श्वेतपत्र के जरिए केंद्र सरकार को शाबासी, संदेश और दी नसीहत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना टीकाकरण पर श्वेत पत्र जारी किया। उसके साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ना तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ना ही टीकाकरण को लेकर कभी संवेदनशील रही। पढ़ें पूरी खबर
देश को मिलेगी एक और वैक्सीन,अंतिम चरण में है फाइजर के टीके को मंजूरी
देश को एक और कोरोना का टीका मिलने जा रहा है। जी हां फाइजर (Pfizer) ने कहा है कि भारत में वैक्सीन को मंजूरी मिलने के लिए कंपनी अंतिम चरण में है। पढ़ें पूरी खबर
शरद पवार के आवास पर लगा विपक्षी नेताओं का जमावड़ा, 2024 पर है नजर, BJP ने कहा- सबको जनता ने किया खारिज
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर चल रही है। वह देश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए कई राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबर
370 और 35 A बहाली की राग के साथ सर्वदलीय बैठक पर गुपकार नेता राजी
24 जून को जम्मू-कश्मीर सर्वदलीय बैठक पर गुपकार नेताओं ने हामी भर दी है। लेकिन कहा कि अगर कोई एजेंडा थोपा गया तो बात नहीं बनेगी हालांकि संवाद ही सिर्फ रास्ता है। पढ़ें पूरी खबर
9 राज्यों में पेट्रोल तो 2 राज्यों में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार
पेट्रोल डीजल की कीमतों में 4 मई के बाद 28वीं बार बढ़ोतरी हुई है। 9 राज्यों में पेट्रोल और 2 राज्य में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
WTC फाइनल खत्म भी नहीं हुआ और टीम इंडिया को मिल गई चेतावनी, पूर्व इंग्लिश कप्तान ने की भविष्यवाणी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय साउथैम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। इस बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान ने भारतीय टीम को कड़ी चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी खबर
करियर की शुरुआत में विद्या बालन को सुनने पड़े थे भद्दे कमेंट्स, औरत होने के नाते खुद को आंकती थी बेहद कम
द डर्टी पिक्चर, शकुंतला देवी, मिशन मंगल और तुम्हारी सुलू जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकि विद्या बालन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह सेक्सिज्म का शिकार कई बार रह चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर