लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 24 अप्रैल: कोरोना का गहराता संकट, जस्टिस एनवी रमण बने नए CJI, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Updated Apr 24, 2021 | 20:02 IST

Hindi Samachar, News, 24 अप्रैल: देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के तीन लाख से अधिक केस सामने आए हैं। गहराते संकट के बीच दिल्‍ली हाई कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाई है। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Loading ...
24 अप्रैल की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली : देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले रोजाना एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 के 3.46 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए। दिल्‍ली हाई कोर्ट ने कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात को लेकर केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। जस्टिस एनवी रमण ने देश के 48वें न्‍यायाधीश के रूप में शपथ ली है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 18वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 24 अप्रैल) के प्रमुख समाचार :

भारत में लगातार तीसरे दिन 3 लाख से अधिक कोविड केस, कई राज्यों में गहराया संकट, जानें अपडेट्स

इस समय देश विकट हालात से गुजर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के सामने हर कोई बेबस है। देश में शनिवार को लगातार तीसरे दिन 3 लाख से अधिक कोविड केस दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घांटों के दौरान देश में COVID-19 के 3,46,786 नए केस दर्ज किए गए, जबकि इसी अवधि में 2,624 लोगों ने इस घातक संक्रमण से जान गंवाई। कई राज्‍यों में हालात गंभीर हैं। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र सरकार को कड़ी फटकार, आप कहते हैं लहर लेकिन ये तो सुनामी है

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्रीय, राज्य या स्थानीय प्रशासन के किसी अधिकारी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को रोक दिया तो हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। गंभीर रूप से बीमार कोविद मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को लेकर अस्पताल की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी की। पढ़ें पूरी खबर

जस्टिस एनवी रमण बने देश के प्रधान न्यायाधीश, कश्मीर में इंटरनेट बहाली समेत दे चुके हैं कई महत्वपूर्ण फैसले

भारत के नए प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने वाले न्यायमूर्ति एनवी रमण ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं जिनमें से एक जम्मू कश्मीर में इंटरनेट पर प्रतिबंध का अंत सुनिश्चित करने से जुड़ा था और एक अन्य निर्णय के तहत उच्चतम न्यायालय पारदर्शिता कानून के दायरे में आ गया।  पढ़ें पूरी खबर

शाहरुख खान को एस ए बोबड़े अयोध्या केस में बनाना चाहते थे मध्यस्थ, खुलासा

अयोध्या मामले का समाधान निकल चुका है। राम मंदिर के भव्य निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है। इन सबके बीच एक रोचक जानकारी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के संबंध में आई। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सीनियर वकील विक्रम सिंह ने कहा कि सीजेआई रहे एस ए बोबड़े, शाहरुख खान को अयोध्या विवाद में मध्यस्थ बनाना चाहते थे। पढ़ें पूरी खबर

केवल एक या दो लक्षण से ना हों परेशान, एक एक बिंदु को समझना जरूरी

कोविड-19 के संकट से पूरा देश गुजर रहा है। देश के 10 राज्यों में यह महामारी भयावह रूप ले चुकी है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है तो बेड्स भी उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। इन सबके बीच आम लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं कि अगर कोरोना के लक्षण उनमें दिखाई दें या वो कोरोना प्रभावित हैं तो क्या करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

क्या है ऑक्सीमीटर? होम आइसोलेशन में क्यों है जरूरी, कैसे करें ऑक्सीजन लेवल की जांच

पल्स ऑक्सीमीटर कपड़े की क्लिप के समान एक छोटा सा उपकरण होता है, इसे पोर्टेबल ऑक्सीमीटर भी कहा जाता है। क्योंकि यह क्लिप के समान एक छोटा सा डिजिटल उपकरण होता है, जिसे यहां से वहां अपने साथ आसानी से ले जाया जा सकता है। ऑक्सीजन का स्तर मापने के लिए इसे हांथ की उंगली में फंसाया जाता है। पढ़ें पूरी खबर

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्‍कर, जानें ताजा अपडेट्स

आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 18वां मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। कोलकाता की कमान इयोन मॉर्गन के हाथों में है जबकि राजस्थान का बागडोर संजू सैमसन के पास है। दोनों टीमें चार-तार मैच खेल चुकी हैं और अब चौथी बार मैदान पर उतरी हैं। पढ़ें पूरी खबर

तलाक के 10 साल बाद बैडमिंटन स्टार ज्‍वाला ने इस अभिनेता संग लिए सात फेरे, जानें कौन थे उनके पहले पति

ज्वाला गुट्टा भारत अव्वल दर्जे की बैडमिंटन प्लेयर मानी जाती हैं जिन्होंने अपने करियर में भारत के लिए कई मेडल्स जीते हैं। 2011 में ज्वाला गुट्टा को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल मिला था। वहीं 2010 और 2014 के कॉमनवेल्थ गेंस में ज्वाला ने अपने नाम गोल्ड और सिल्वर मेडल किया था। हाल ही में ज्वाला गुट्टा ने तमिल एक्टर विष्णु विशाल के साथ शादी कर ली है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।