लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 26 जुलाई: असम-मिजोरम बॉर्डर पर बवाल, कर्नाटक में येदियुरप्पा का इस्तीफा, पढ़ें अहम खबरें

Updated Jul 26, 2021 | 19:29 IST

Hindi Samachar, News, 26 जुलाई: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्‍पा ने सीएम पद से इस्‍तीफा दे दिया है। पूर्वोत्‍तर के दो राज्‍यों असम और मिजोरम सीमा मसले को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए हैं। यहां पढ़ें की अहम खबरें:

Loading ...
26 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi News of 26 July in Hindi: कर्नाटक में मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। इसे लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। असम और मिजोरम के मुख्‍यमंत्री सीमा विवाद के मसले पर आपस में भिड़ गए और गृह मंत्री से दखल देने की मांग की। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्‍पष्‍ट किया है कि आर्थिक संकट से उबरने के लिए नोटों की छपाई की कोई योजना नहीं है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी किसानों के समर्थन में ट्रैक्‍टर चलाकर संसद पहुंचे। यहां पढ़ें आज (सोमवार, 26 जुलाई) दिनभर की अहम खबरें:

असम-मिजोरम बॉर्डर पर बवाल : ट्विटर पर भिड़े हिमंता-जोरमथंगा, गृह मंत्री से दखल की मांग  

असम से लगी मिजोरम की सीमा पर टकराव की घटना सामने आने पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच सोमवार को ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में दखल देने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर

कर्नाटक के CM पद से येदियुरप्‍पा का इस्‍तीफा, BJP ने शुरू की उत्तराधिकारी की तलाश  

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद से बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है। सीएम पद की रेस में कई नाम चर्चा में हैं। सूत्रों का कहना है कि राज्य में लिंगायत समुदाय के प्रभाव को देखते हुए भाजपा इसी समुदाय से आने वाले अपने किसी नेता को राज्य की कमान सौंप सकती है। पढ़ें पूरी खबर

आर्थिक संकट से उबरने के लिए नोटों की छपाई होगी या नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया स्पष्ट

कोरोना महामारी के चलते आए आर्थिक संकट से उबरने के लिए अतिरिक्त करेंसी नोट छपाई की चर्चा चल रही थी। लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पैदा हुए मौजूदा आर्थिक संकट से उबरने के लिए सरकार की मुद्रा नोटों को छापने की कोई योजना नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, राग और अंदाज दोनों पुराना

कृषि कानून के विरोध में किसान नेता जंतर मंतर से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। किसान संसद के जरिए ये बताने की कोशिश की जा रही है कि केंद्र का कानून किसानों के खिलाफ है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर स्पष्ट कर चुके हैं कि संसद तो एक ही है, किसान नेता स्पष्ट प्रस्तावों के साथ आएं सरकार बातचीत के लिए तैयार है, इन सबके बीच कांग्रेस सांसद ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर

झारखंड सरकार गिराने के लिए दी गई थी लालच, कांग्रेस विधायक नमन बिक्सल कोंगारी का दावा

झारखंड कांग्रेस विधायक नमन बिक्सल कोंगारी ने दावा किया है कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने में मदद करने पर उन्हें पैसे और मंत्री पद का आश्वासन दिया गया था। कोंगारी ने आरोप लगाया कि उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहे व्यवसायियों और कुछ अन्य लोगों ने कहा था कि साजिश के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ है। पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ को भी दिल्ली बना देने की राकेश टिकैत की धमकी, कहा-चारों तरफ रास्‍ते होंगे 'सील'

किसान आंदोलन की तपिश जल्दी ही दिल्ली-गाजियाबाद से निकलकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक पहुंचने वाली है, जी हां ऐसा हो सकता है इस बारे में संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर उत्तर प्रदेश सरकार को चुनौती दी है किसान नेता राकेश टिकैत ने मिशन उत्तर प्रदेश के तहत सरकार के ख‍िलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

Tokyo Olympics: मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल का बदल सकता है रंग, गोल्ड जीतने वाली चीनी एथलीट का होगा डोप टेस्ट

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के  49 किलो वर्ग में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं, चीन की होऊ जिहुई ने 210 किग्रा (94 किग्रा +116 किग्रा) के प्रयास से इस स्पर्धा का गोल्ड जीता जबकि इंडोनेशिया की विंडी कांटिका ऐसाह ने 194 किग्रा (84 किग्रा +110 किग्रा) के प्रयास से ब्रॉन्ज पर कब्जा किया। हालांकि, अब चीनी एथलीट पर डोपिंग का शक है। पढ़ें पूरी खबर

आतंकी हनीफ के रोल के लिए धनवीर सिंह ने ऐसे की तैयारी, अब दसवीं में बनेंगे अभिषेक बच्चन के 'भाई'

अक्षय खन्ना ने फिल्म स्टेट ऑफ सीज द टैंपल अटैक से वापसी की है। जी5 पर रिलीज हुई ये फिल्म साल 2002 गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है। इस फिल्म में एक्टर धनवीर सिंह अपना डेब्यू किया है। धनवीर सिंह फिल्म में आतंकवादी हनीफ का किरदार निभाने वाले हैं। धनवीर सिंह इसके बाद अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म दसवीं में नजर आने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।