नई दिल्ली :कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को केंद्र एवं राज्य सरकारों को बड़ा कदम उठाने के लिए कहा। बंगाल की सत्ता पर तीसरी बार लगातार अपना कब्जा जमाने वाली ममता बनर्जी 5 मई को सीएम पद की शपथ लेंगी वहीं नीट-पीजी परीक्षा को कम से कम 4 महीने के लिए स्थगित करने का निर्णय हुआ है, देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 3 मई) के प्रमुख समाचार :-
West Bengal:बंगाल में 'हैट्रिक' लगाने वाली ममता दीदी 5 मई को लेंगी सीएम पद की शपथ ,चुनी गईं विधायक दल की नेता
पश्चिम बंगाल की सत्ता पर तीसरी बार लगातार अपना कब्जा जमाने वाली ममता बनर्जी 5 मई को सीएम पद की शपथ लेंगी,बताया जा रहा है कि शपथ बेहद सादगी से दिलाई जाएगी और इस दौरान कोई भी बड़ा समारोह नहीं होगा क्योंकि कोरोना संकट जारी है और तमाम मानकों का पालन करना होगा। पढ़ें पूरी खबर-
क्या फिर लगेगा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन? SC के इस सुझाव के बाद सरकार उठा सकती है कदम
कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को केंद्र एवं राज्य सरकारों को बड़ा कदम उठाने के लिए कहा। कोर्ट ने कहा कि कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को लॉकडाउन लगाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर-
NEET exam postponed:नीट परीक्षा 4 महीने के लिए स्थगित, मेडिकल इंटर्न भी करेंगे कोविड ड्यूटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मानव संसाधन की समीक्षा की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। ताकि कोरोना प्रबंधन के दौरान डॉक्टर, नर्स आदि की उपलब्धता की कमी न हो। पढ़ें पूरी खबर-
अस्पतालों में नहीं थम रहा ऑक्सीजन से मौत का सिलसिला, अब चामराजनगर में 24 मौतें
अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी दूर नहीं हो पा रही है।देश के अलग-अलग अस्पतालों में ऑक्सीजन के कमी के चलते बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। करीब दो सप्ताह पहले ऑक्सीजन की कमी से मरीजो की मौत का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह थम नहीं रहा है। पढ़ें पूरी खबर-
कप्तान बने, 99 रन बनाए, 'मैन ऑफ द मैच' बने..लेकिन फिर भी हारे तो क्या कुछ बोले मयंक अग्रवाल
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच रविवार रात खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम को 7 विकेट से बड़ी जीत मिली। इस मैच में पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान केएल राहुल मौजूद नहीं थे क्योंकि उनको पेट में समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है और अब उनकी सर्जरी भी होगी। पढ़ें पूरी खबर-
West Bengal Election: MLA नहीं बन सकीं अभिनेत्री पायल सरकार, जानें बंगाल में कैसा रहा सेलिब्रिटीज का रिजल्ट
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस यानि टीएमसी (TMC) स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। 200 सीटों का लक्ष्य लेकर चली BJP (भारतीय जनता पार्टी) 77 सीटें जीतने में कामयाब रही। दोनों पार्टियां एक दूसरे को शिकस्त देने के लिए पूरी मेहनत की थी। पढ़ें पूरी खबर-
Grenade Bomb:वो 'मिल्क बॉटल' नहीं 'लाइव ग्रेनेड बम' था, बगीचे का मालिक रह गया हैरान
इंग्लैंड में एक बाग की खुदाई के दौरान अजीब सी घटना हुई। बाग के मालिक को लगा कि जमीन के अंदर दूध के बॉटल दबे हुए हैं। लेकिन जब उसके करीब पहुंचा तो उसे पता चला कि वो विश्व युद्ध 2 के दौरान के ग्रेनेड थे। पढ़ें पूरी खबर-