Hindi Samachar of 09 October: पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन तनाव बीते डेढ़ साल से जारी है। दोनों पक्षों के बीच स्थिति सामान्य बनाने के लिए रविवार को एक बार फिर 13वें दौर की वार्ता होने जा रही है। लखीमपुर खीरी हिंसा केस में किसान यूनियन ने 18 अक्टूबर को रेल रोको अभियान का आह्वान किया है। इस मामले में यूपी पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्र से आज (शनिवार, 9 अक्टूबर) लंबी पूछताछ की। ड्रग्स केस में महाराष्ट्र के मंत्री ने एनसीबी की जांच पर सवाल उठाए हैं और बीजेपी से कनेक्शन का भी आरोप लगाया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
पूर्वी लद्दाख में अभी थमा नहीं विवाद, भारत-चीन के बीच कल होगी 13वें दौर की वार्ता
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव को लेकर भारत और चीन के बीच एक बार फिर बातचीत होगी। 13वें दौर की यह वार्ता मोल्डो के चीनी क्षेत्र में होगी। दोनों देशों के बीच अब तक 12 दौर की वार्ता हो चुकी है, पर अब भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। पढ़ें पूरी खबर
क्रूज ड्रग्स मामला : महाराष्ट्र के मंत्री ने NCB जांच पर उठाए सवाल, बीजेपी कनेक्शन की वजह से 3 लोगों को छोड़ा गया?
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने क्रूज ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी से सवाल पूछा रेड के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया था, तो किसके निर्देश पर तीन लोगों को छोड़ा गया। उन्होंने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े और बीजेपी नेताओं के बीच बातचीत का आरोप भी लगाया। पढ़ें पूरी खबर
Air India से जुड़े कुछ किस्से और क्या है टाटा परिवार के लिए इस एयरलाइंस का मतलब [Video]
टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए सबसे बड़ी 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई, जिसे 68 साल बाद एयर इंडिया की घर वापसी के तौर पर देखा जा रहा है। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए एक भावुक नोट भी लिखा। आखिर टाटा परिवार के लिए क्या है इस एयरलाइंस का मतलब? पढ़ें पूरी खबर
आर्यन खान को एनसीबी के ऑफिस में देखकर खुद को संभाल नहीं सकीं गौरी खान, फूट-फूटकर लगी रोने
आर्यन खान की जमानत याचिका शुक्रवार को कोर्ट ने खारिज कर दी है। इसके बाद आर्यन को आर्थर रोड जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है। आर्यन खान की मम्मी गौरी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार में वह रोती नजर आ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में दशहरा के दिन पुतला दहन करेंगे किसान, 18 अक्टूबर को रोकेंगे रेल
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के विरोध में किसान यूनियन ने 18 अक्टूबर को रेल रोको का आह्वान किया है। किसान यूनियन की योजना 12 अक्टूबर से यूपी के सभी जिलों में कलश यात्रा निकालने की है, जबकि 28 अक्टूबर को वे लखनऊ में महापंचायत करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
J&K:पूर्व IAS शाह फैजल बन सकते हैं जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा के सलाहकार
पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल (Former IAS officer Shah Faesal) को लेकर एक खबर सामने आ रही है, सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि शाह फैसल को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (J&K LG Manoj Sinha) के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर
अफगानिस्तान से वापसी के बाद अमेरिका- तालिबान एक मंच पर होंगे एक साथ, क्या है इसका मतलब
अमेरिका कतर की राजधानी दोहा में वरिष्ठ तालिबान नेताओं के साथ पहली बार व्यक्तिगत बातचीत होगी। एजेंसियों ने कहा कि इसका उद्देश्य अफगानिस्तान से विदेशी नागरिकों और जोखिम वाले अफगानों की निकासी को आसान बनाना होगा। पढ़ें पूरी खबर
रोहित शर्मा ने बताया कब गेंदबाजी शुरू करेंगे हार्दिक पांड्या?
भारतीय चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा को विश्वास था कि हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेंदबाजी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद जतायी है कि यह ऑलराउंडर टी20 विश्व कप से पहले अगले सप्ताह गेंदबाजी करना शुरू कर देगा। पढ़ें पूरी खबर