नई दिल्ली: चार राज्यों का ओपनियन पोल सामने आया है। टाइम्स नाउ नवभारत ने गोवा, यूपी, उत्तराखंड तथा पंजाब का जो ओपिनियन पोल किया है उसमें उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बहुमत के साथ बनती नजर आ रही है। वहीं गोवा में बीजेपी के लिए हालात टफ हैं। जबकि पंजाब में आप सबसे बड़ी पार्टी नजर आ रही है। यूपी में भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं देश में कोविड-19 के मामले बेहद तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (सोमवार, 10 जनवरी) की अहम खबरें :
चार राज्यों में का ओपिनियन पोल आया सामने, जानिए किसकी बनेगी सरकार
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव से पहले टाइम्स नाउ नवभारत ने एक ओपिनियन पोल किया है। इस ओपिनियन पोल के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में किसकी सरकार बनेगी। पढ़ें पूरी खबर
Covid-19 cases : कोरोना संक्रमण के साप्ताहिक मामलों में अब तक की सबसे बड़ी उछाल, 6 गुना बढ़े केस
भारत में कोरोना की तीसरी लहर बहुत ही ज्यादा संक्रामक साबित हो रही है। अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमण के साप्ताहिक मामले सामने आए हैं। रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में कोरोना संक्रमण छह गुना ज्यादा रहा है। देश में तीन जनवरी से 9 जनवरी के बीच संक्रमण के 7.8 लाख केस सामने आए। पढ़ें पूरी खबर
PM security Breach: PM की सुरक्षा चूक पर समिति बनाएगा SC, रिटायर्ड जज करेंगे जांच
पंजाब में गत पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगी सेंध पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई हुई। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस सूर्य कांत एवं जस्टिस हिमा कोहली की अगुवाई वाली शीर्ष अदालत की पीठ ने अपनी सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार औऱ केंद्र सरकार की दलीलों को सुना। पढ़ें पूरी खबर
शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तारी से मिली राहत, ड्रग्स मामले में हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सोमवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग्स मामले में अंतरिम जमानत दे दी। इस मामले में एक विस्तृत आदेश हाई कोर्ट द्वारा जारी किया जाना बाकी था। पढ़ें पूरी खबर
इन क्षेत्रों में रोजगार के भारी अवसर, जुलाई-सितंबर 2021 में 3.08 करोड़ लोगों की मिली नौकरी
श्रम मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में अर्थव्यवस्था के नौ चयनित क्षेत्रों में रोजगार की संख्या 3.08 करोड़ थी। यह इसी साल के अप्रैल से जून तिमाही के मुकाबले दो लाख अधिक है। पढ़ें पूरी खबर
क्या इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, विराट कोहली ने टीम इंडिया में बदलाव को लेकर दिया बयान
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि मौजूदा टीम प्रबंधन खराब फॉर्म में चल रहे सीनियर खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर करने के बारे में नहीं सोच रहा है क्योंकि केवल बातचीत से किसी खिलाड़ी पर ‘बदलाव’ थोपा नहीं जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर
रितिक रोशन क्या 2022 में फिर बसाएंगे अपना घर, पापा राकेश रोशन ने दिया ये बड़ा हिंट
बॉलीवुड के हॉट एक्टर्स में से एक हैं रितिक रोशन। उनकी फिल्मों को लेकर तो खबरें काफी आ रही हैं लेकिन फैन्स जानना चाहते हैं कि वो दोबारा शादी कब करेंगे। बता दें कि रितिक रोशन की पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त सुजैन खान से हुई थी। पढ़ें पूरी खबर