Top News of 11 January: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,063 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,58,75,790 हो गए। इनमें 4461 मामले ओमीक्रोन वेरिएंट के भी हैं। बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने फिलहाल उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वो सपा में शामिल हो गए हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (मंगलवार, 11 जनवरी) की अहम खबरें :
क्या इन कारणों के चलते स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी BJP? 2016 में BSP से भाजपा में आए थे
योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देकर बीजेपी छोड़ दी है। वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनके अलावा कुछ अन्य विधायकों के भी भाजपा छोड़ने की खबर है। पढ़ें पूरी खबर
राजनाथ सिंह पर चीन का बेतुका बयान, कोरोना संक्रमण को सेना के मनोबल से जोड़ा
'ग्लोबल टाइम्स' ने शिंघुआ यूनिवर्सिटी में नेशनल स्ट्रेटजी इंस्टीट्यूट के रिसर्च विभाग के निदेशक क्यान फेंग के हवाले से लिखा है कि भारत के इतने बड़े नेता का संक्रमित होना इस बात का संकेत देता है कि कोविड-19 की इस नई लहर ने भारत के लोगों एवं सैनिकों पर बहुत ज्यादा असर डाला है। पढ़ें पूरी खबर
Covid Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 21,000 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 25.65%
विदेश से आने वाले यात्रियों से संक्रमण का फैलाव न हो, इसे रोकने के लिए सरकार ने अलग से कदम उठाए हैं। सरकार ने 11 जनवरी से देश में आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के लिए सात दिनों क्वरंटाइन अनिवार्य कर दिया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 30.99 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
ICMR ने जारी कीं नई गाइडलाइंस, बताया कौन कराए कोविड टेस्ट और कौन नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय
टाइम्स नाउ नवभारत के कोरोना क्लीनिक में बात हुई ICMR की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस की। इस गाइडलाइंस के आने के बाद अब लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं कि किसे कोरोना टेस्ट कराना चाहिए और किसे नहीं और ये कोरोना टेस्ट कब कराना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
टैक्सपेयर्स को मिला एक और मौका, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ी
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। कोविड के कारण टैक्सपेयर्स की कठिनाइयों को देखते हुए आईटीआर फाइल करने के लिए एक और मौका दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना वायरस की चपेट में आईं लता मंगेशकर, आईसीयू में भर्ती
स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर
IPL के टाइटल स्पॉन्सर में वीवो की जगह लेगा टाटा, टूर्नामेंट Tata IPL के नाम से जाना जाएगा
भारत के सबसे बड़े व्यवसाय समूह में से एक टाटा समूह इस साल से चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह आईपीएल का प्रायोजक होगा। आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया। पढ़ें पूरी खबर