Hindi Samachar of 12 November: सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुत्व और सनातन धर्म के बारे में जो व्याख्या की गई है उसके बाद सियासी पारा चढ़ गया है। राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर राय रखी तो बीजेपी ने कहा कि हिंदू धर्म पर हमला करना ही कांग्रेस का इतिहास रहा है। इसके साथ यूपी की सियासत में एसपी को झटके का सामना करना पड़ा है। गैंगरेप केस में उसके पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है तो महंगाई के मोर्चे पर राहत मिलती नजर नहीं आ रही। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (शुक्रवार, 12 नवंबर) की अहम खबरें।
Hindutva Row : हिंदुत्व विवाद में कूदे राहुल गांधी, बोले- मुस्लिम-सिख की पिटाई का नाम नहीं है हिंदू धर्म
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब पर उठे विवाद के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी हिंदू (Hindu) और हिंदुत्व (Hindutva) पर बयान दिया है। उनका यह बयान हिंदुत्व पर खुर्शीद की सोच का समर्थन करता दिख रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व दो अलग-अलग चीजें हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी प्यार एवं राष्ट्रवाद की राजनीति करती है लेकिन इस विचारधारा पर आरएसएस (RSS) एवं भाजपा (BJP) की 'नफरत वाली सोच' हावी हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस का काम ही हिंदू धर्म पर हमला करने का रहा है, राहुल गांधी पर भड़की बीजेपी
सलमान खुर्शीद इन दिनों सुर्खियों में हैं, वजह उनकी किताब है। अपनी किताब में वो जिक्र करते हैं हिंदूत्व और सनातन धर्म में अंतर है, हिंदूत्व का इस्तेमाल राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए किया जा रहा है तो कांग्रेस के ही नेता राशिद अल्वी ने राक्षस करार दिया तो एक व्याख्यान में राहुल गांधी ने अपने विचार रखे। राहुल गांधी के विचारों पर बीजेपी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया भी आई है। पढ़ें पूरी खबर
Gayatri Prasad Prajapati : गैंगरेप केस में सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को आजीवन कारावास की सजा
सपा सरकार में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को गैंगरेप मामले में गायत्री प्रजापति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस मामले में आशीष शुक्ला और अशोक तिवारी को भी आजीवन कारावास और 2 लाख रुपये का भी कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया है। 18 मार्च 2017 में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति गिरफ्तार हुए थे । चित्रकूट की एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं तक अनिवार्य होगी पंजाबी, उल्लंघन किया तो लगेगा 2 लाख का जुर्माना
पंजाब में सरकार ने पहली से 10वीं तक पंजाबी भाषा को एक विषय के तौर पर अनिवार्य कर दिया है। इसका उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। राज्य के सरकारी कार्यालयों में भी पंजाबी भाषा अनिवार्य की गई है। पढ़ें पूरी खबर
Retail Inflation: खुदरा मुद्रास्फीति में इजाफा, अक्टूबर में 4.48 फीसदी पर पहुंची महंगाई
अक्टूबर में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) बढ़कर 4.48 फीसदी हो गई, जो सितंबर में 4.35 फीसदी थी। सरकार ने शुक्रवार को खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी किए। यह लगातार चौथा महीना है जब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 6 फीसदी के ऊपरी मार्जिन से नीचे आया। पढ़ें पूरी खबर
Ind Vs NZ Test: रोहित, पंत और बुमराह को आराम, पहले टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे रहाणे
उप कप्तान अजिंक्य रहाणे कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे और नियमित कप्तान विराट कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट में जिम्मेदारी संभालने के लिये लौट आयेंगे। नव नियुक्त टी20 कप्तान और नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के कार्यभार प्रबंधन नीति के अनुसार आराम दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद Aryan Khan ने पार्टियों से तोड़ा नाता, इस बार बिना जश्न के मनाएंगे अपना जन्मदिन
13 नवंबर यानी शुक्रवार के दिन आर्यन खान अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। लेकिन इस बार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का जन्मदिन सिंपल तरीके से मनाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर