Hindi Samachar of 16 December: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम कानूनी आयु को 18 साल से बढ़ाकर पुरुषों के बराबर 21 साल करने का फैसला किया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी तक ओमीक्रोन के 10 मामले सामने आए हैं और उनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (गुरुवार, 16 दिसंबर) की अहम खबरें-
Vijay Diwas : दिल्ली से ढाका तक जीत का जश्न, वॉर मेमोरियल पर PM मोदी ने शहीदों को नमन किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए ढाका पहुंचे हैं। ढाका में विजय दिवस मनाया जा रहा है और इस समारोह में राष्ट्रपति कोविंद को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
अखिलेश यादव ने की चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात, सपा-प्रसपा के गठबंधन का किया ऐलान
लखनऊ में अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के घर पहुंचे। दोनों के बीच काफी देर तक मीटिंग हुई। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने गठबंधन का ऐलान कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
इंदिरा गांधी ने देश के लिए 32 गोलियां खाईं, बांग्लादेश युद्ध को लेकर हुए समारोह में उनका जिक्र तक नहीं: राहुल गांधी
उत्तराखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी इंदिरा गांधी देश के लिए शहीद हुईं। बांग्लादेश युद्ध को लेकर हुए समारोह में उनका जिक्र तक नहीं किया गया। पढ़ें पूरी खबर
मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने छोड़ी एक्टिव पॉलिटिक्स, केरल में BJP के टिकट पर लड़े थे विधानसभा चुनाव
मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन ने एक्टिव पॉलिटिक्स ने छोड़ने का ऐलान किया। केरल विधानसभा चुनाव में पलक्कड़ चुनाव क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार थे। लेकिन वे चुनाव जीतने में असफल रहे। पढ़ें पूरी खबर
क्या संसद के शीतकालीन सत्र में पेश नहीं होगा क्रिप्टोकरेंसी बिल? जानें क्या है केंद्र सरकार की रणनीति
शीर्ष सूत्रों ने कहा कि शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी पर विधेयक लाने की संभावना नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि जब भी कोई विधेयक लाया जाएगा, उसे हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के लिए संसदीय स्थायी समिति को भेजा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली के विवादित बयानों पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से हुआ सवाल, मिला ऐसा जवाब
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बारे में जो बातें कहीं उससे अफरा-तफरी मच गई थी। पढ़ें पूरी खबर
Katrina Kaif की शादी के बाद सलमान खान और रणबीर कपूर ने क्या किया ऐसा, लोग बोले- एक्स हों तो ऐसे
बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ ने हाल ही में अभिनेता विक्की कौशल से शादी की है। इस मौके पर उनके एक्स बायफ्रेंड सलमान खान और रणबीर कपूर ने उन्हें बेशकीमती तोहफे दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर