Hindi Samachar of 16 October: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि वो ही पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं तो राहुल गांधी ने कहा कि अगले प्रेसीडेंट के लिए विचार करेंगे। इन सबके बीच जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 9 दिन में 13 आतंकियों को मार गिराया है हालांकि ईगाह इलाके में आतंकियों ने गैर स्थानीय गोलगप्पे बेचने वाले को निशाना बनाया है। यहां पढ़ें दिनभर (शनिवार, 16 अक्टूबर) की अहम खबरें:-
Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर बोले राहुल गांधी- करूंगा विचार
क्या कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही होंगे। क्या अक्टूबर 2022 में जो नतीजे आएंगे उसकी पटकथा पहले से ही तैयार है। दरअसल कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद अंबिका सोनी ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी लोग आम तौर पर इस बात के लिए सहमत थे कि पार्टी की कमान राहुल गांधी के हाथ में होनी चाहिए हालांकि फैसला उन्हें ही करना है। इन सबके बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि राहुल गांधी ने कहा कि वो विचार करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर में एक और गोलगप्पे वाले को आतंकियों ने मारी गोली, श्रीनगर के ईदगाह इलाके में की हत्या, देखें VIDEO
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक और बाहरी लोगों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी। श्रीनगर के ईदगाह में गोलगप्पे वाले को आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर
'मंदिर पर हमला करने वाले बहुसंख्यक समुदाय से थे', बांग्लादेश में हमले पर ISKCON का बयान
बांग्लादेश में महानवमी के मौके पर दुर्गा मंदिरों एवं इस्कॉन मंदिर पर हमले हुए हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भरोसे के बाद भी मंदिरों पर हमले नहीं रुके हैं। नोवाखाली में उपद्रवियों एवं चरमपंथियों के हमले में इस्कॉन मंदिर के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इस हमले पर इस्कान नेशनल कम्यूनिकेशन के निदेशक वीरेंद्र नंदन दास ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हिंसा मामले में बांग्लादेश की पीएम से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
स्थापना दिवस पर NSG का पावरफुल शो, अपने शौर्य-पराक्रम का दिखाया दम, Video
बंधक संकट एवं विशेष परिस्थितियों में विशेष अभियान में चलाने में माहिर नेशनल सेक्युरिटी गार्ड (NSG) शनिवार को अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इस बल के जवान हमेशा काली यूनिफॉर्म में होते हैं, इसलिए इन्हें ब्लैक कैट्स कमांडो भी कहा जाता है। साल 1986 में अस्तित्व में आने वाला यह विशेष अपनी स्थापना के बाद जब भी जरूरत पड़ी देश को संकट से निकाला है। इस बल के जवान असाधारण परिस्थितियों में अपना अभियान चलाने के लिए जाने जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका यात्रा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कहा- यूएस ने की भारत के आर्थिक सुधारों की तारीफ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जो बाइडन प्रशासन के साथ-साथ अमेरिका के कॉरपोरेट क्षेत्र के दिग्गजों ने भारत सरकार के सुधारों को काफी सकारात्मक कदम बताया है। वित्त मंत्री ने कहा कि विशेषरूप से अमेरिका की कंपनियां पिछली तारीख से कराधान को समाप्त किए जाने के फैसले से काफी खुश हैं। पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया के नया कोच बनने को तैयार हुए राहुल द्रविड़, जानिए कब संभालेंगे पद
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने के लिए तैयार हो गये हैं। द्रविड़ हालांकि पहले इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की ओर जोर देने के बाद उन्होंने इसके लिए हामी भर दी। पढ़ें पूरी खबर
रणवीर सिंह ने कंटेस्टेंट के सामने किया खुलासा- 'दो-तीन साल में होंगे बच्चें, शॉर्टलिस्ट कर रहे हैं नाम'
रणवीर सिंह अपना पहला रिएलिटी शो द बिग पिक्चर होस्ट करने जा रहे हैं। वे क्विज शो शनिवार 16 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर टेलिकास्ट होगा। शो में जहां रणवीर कंटेस्टेंट से सवाल-जवाब करेंगे। वहीं, वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई मजेदार बातें शेयर करेंगे। रणवीर ने बताया कि वह अपने बच्चों के नाम ढूंढ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर