Hindi Samachar 18 February: गुजरात के अहमदाबाद में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के लिए 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है, जबकि 11 को उम्रकैद हुआ है। सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद यूपी सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया कि CAA के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल जिन लोगों की संपत्तियां जब्त की गई हैं, उन्हें लौटाया जाएगा। हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में शुक्रवार को एक बार फिर सुनवाई हुई। यूपी में तीसरे चरण और पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन रहा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
2008 अहमदाबाद ब्लास्ट केस, 38 दोषियों को फांसी की सजा, 11 को उम्रकैद
2008 अहमहाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में स्पेशल कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है। अदालत ने 49 लोगों को दोषी माना था। अदालत ने 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है, जबकि 11 लोगों को उम्रकैद दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
CAA: प्रदर्शनकारियों की ज़ब्त की गई सम्पत्ति लौटाएगी यूपी सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी कड़ी फटकार
सीएए विरोध के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों की संपत्ति यूपी सरकार ने जब्त की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद यूपी सरकार ने जब्त संपत्ति को लौटाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर
Hijab Ban: कर्नाटक HC में बोली राज्य सरकार- हिजाब पहनना इस्लाम में जरूरी धार्मिक प्रथाओं में नहीं
कर्नाटक में हिजाब को लेकर पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मसले पर शुक्रवार को कर्नाटक हाई कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई हुई, जिसमें राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि हिजाब पहनना इस्लाम की जरूरी धार्मिक प्रथाओं में शामिल नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
अरविंद केजरीवाल बोले, हां- मै हूं स्वीट आतंकवादी और मतलब भी समझाया
पंजाब की सियासी लड़ाई में चर्चा का केंद्र आतंकवाद बना हुआ है हालांकि पंजाब आतंकवाद के दंश से दशकों पहले बाहर निकल चुका है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप क्या लगे कि उन्होंने खुद को स्वीट आतंकी बता डाला। पढ़ें पूरी खबर
क्या खत्म होगी जियो की बादशाहत? करोड़ों ग्राहकों ने छोड़ा साथ
रिलायंस जियो को तगड़ा झटका लगा है। दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो के यूजर्स काफी कम हो गए हैं। जियो के साथ ही वोडाफोन आइडिया को ग्राहकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारतीय एयरटेल और बीएसएनएल को फायदा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
रूस के पास यूक्रेन से 4 गुना सैनिक,10 गुना अधिक फाइटर एयरक्रॉफ्ट, लेकिन NATO लड़ा तो पुतिन हो जाएंगे कमजोर
अगर यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध होता है तो सैन्य क्षमता के आधार पर रूस भारी दिखता है। ग्लोबल फॉयर पॉवर की रिपोर्ट के अनुसार रूस जहां रक्षा पर खर्च करने में तीसरा सबसे बड़ा देश है। वहीं यूक्रेन 20 वें नंबर है। इसी तरह हथियारों और दूसरे सैन्य संसाधनों में रूस, कहीं ज्यादा भारी पड़ता है। पढ़ें पूरी खबर
बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में साड़ी में दिखा आलिया भट्ट का देसी अंदाज, 'गंगूबाई' पोज से जीता फैंस का दिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इन दिनों वो अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फिल्म में प्रीमियर हुआ जिसके लिए आलिया यहां पहुंचीं। पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दिया जा सकता है आराम, धाकड़ खिलाड़ी की होगी टीम में वापसी
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में आराम कर सकते हैं जबकि रवींद्र जडेजा की वापसी हो सकती है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर