Hindi Samachar of 18 October: सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के 19 साल पुराने मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य को सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। उत्तराखंड में सोमवार को मलबे के नीचे दबने से नेपाली मूल के तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे दिन भी प्रदेश में लगातार बारिश और ऊंची पहाडियों पर बर्फवारी जारी रही जिससे चारधाम यात्रा ठप पड गई। इसके अलावा टी20 विश्व कप 2021 में अपना अभियान शुरू करने से पहले भारत और इंग्लैंड की टीम अभ्यास मैच में आमने-सामने हैं। यहां पढ़ें दिनभर (सोमवार, 18 अक्टूबर) की अहम खबरें:-
केरल में नहीं थम रही आफत की बारिश, 27 की मौत,ओडिशा और बंगाल में भी अलर्ट
केरल में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति से निपटने के लिए राज्य को मदद की पेशकश की है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम ने बचाव अभियान जारी रखा है। पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड में भारी बारिश, 3 लोगों की मौत, ठप पड़ी चारधाम यात्रा
उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश हो रही है। चमोली जिले में भारी बारिश हुई है। राज्य में हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 'रेड अलर्ट' जारी किया है। मलबे के नीचे दबने से नेपाली मूल के तीन मजदूरों की मृत्यु हो गयी जबकि दूसरे दिन भी प्रदेश में लगातार बारिश और ऊंची पहाडियों पर बर्फवारी जारी रही जिससे चारधाम यात्रा ठप पड गई। पढ़ें पूरी खबर
रंजीत मर्डर केस: राम रहीम समेत 5 को उम्र कैद की सजा, 31 लाख का जुर्माना भी लगाया
रंजीत सिंह मर्डर केस में बाबा राम रहीम को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। अन्य 4 दोषियों को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। पढ़ें पूरी खबर
सत्यपाल मलिक का दावा- मेरे कार्यकाल के दौरान आतंकी श्रीनगर की 50-100 KM सीमा में प्रवेश नहीं कर सके
जम्मू और कश्मीर में हाल में आतंकियों ने नागरिकों को निशाना बनाया है। इस बीच पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि उनके कार्यकाल के दौरान आतंकवादियों ने इस तरह के हमले करने की हिम्मत नहीं की थी। पढ़ें पूरी खबर
महंगाई की मार: हवाई जहाज के ईंधन से भी महंगा है पेट्रोल, जानिए कितना है ATF का भाव
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत उच्च स्तर पर है। आज तेल कंपनियों ने थोड़ी राहत देते हुए इसमें वृद्धि नहीं की, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी का सिलसिला जारी था। रविवार को ही पेट्रोल और डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। पढ़ें पूरी खबर
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ '#SunoKohli', यूजर्स ने कप्तान विराट कोहली की जमकर आलोचना की और दी एक फ्री सलाह
रोशनी का त्यौहार करीब है और सभी लोग दीवाली का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं। दीवाली से पहले कई सेलिब्रिटीज फैंस से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हर साल की तरह सेलिब्रिटीज फैंस से आग्रह कर रहे हैं कि पटाखे न जलाएं और पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाएं उत्सव का जश्न मनाएं। पढ़ें पूरी खबर
कपिल शर्मा के लिए जी का जंजाल बन गई थी उनकी रीढ़ की चोट, बेड से उठने की नहीं थी हालत, बंद करना पड़ा था शो
कपिल शर्मा शो नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। मगर पिछले सीजन में कपिल को ये शो अपनी रीढ़ की चोट की वजह से बंद करना पड़ा था। हाल ही में कॉमेडियन ने इसके कारण का खुलासा किया। पढ़ें पूरी खबर