Hindi Samachar 19 June: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि संविधान के समक्ष सभी धर्म समान हैं। उन्होंने कहा कि सांसदों को किसी भी धर्म के बारे में भड़काऊ बयान देने से बचना चाहिए और हर समय संसद की गरिमा और मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। पटना से रविवार को दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की एक उड़ान के यात्री तब बाल-बाल बच गये जब उनके विमान में उड़ान भरने के शीघ्र बाद आग लग गई और वह कई मिनट तक हवा में चक्कर लगाने के बाद आपात स्थिति में यहां हवाई अड्डे पर उतर गया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
अग्निपथ योजना पर तीनों सेनाओं का साझा बयान, बताई खूबियां और बोले- हिंसा में शामिल लोगों की नहीं होगी भर्ती
देश भर में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। इसको लेकर युवाओं में फैले भ्रम को दूर करने के लिए तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि 'अग्निवरों' को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों में वही भत्ता मिलेगा जो वर्तमान में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू होता है, हिंसा में शामिल लोगों की भर्ती नहीं होगी। पढ़ें पूरी खबर
Agnipath scheme : अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी, सेना के अधिकारी ने किया स्पष्ट
अग्निपथ भर्ती योजना का देश भर में विरोध हो रहा है। कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए। इसके बाद रविवार को तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एक टॉप अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
Bihar: पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के विमान के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
पटना में रविवार को स्पाइस जेट के विमान के एक इंजन में टेकऑफ के दौरान आग लग गई। आग लगने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। स्पाइस जेट का ये विमान पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था। विमान के सभी 185 यात्री सुरक्षित हैं। पढ़ें पूरी खबर
BJP ऑफिस में सिक्योरिटी रखनी है तो मैं अग्निवीर को रखूंगा; बयान पर घिरे कैलाश विजयवर्गीय, वरुण गांधी ने दिया जवाब
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान काफी वायरल हो रहा है। इस बयान में वो अग्निपथ योजना के फायदे बता रहे हैं। वो कहते हैं कि बीजेपी के ऑफिस में सिक्योरिटी रखना है तो मैं अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा। पढ़ें पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और कुलगाम में मुठभेड़ जारी, अब तक 4 आतंकियों की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी है। दोनों जगह 2-2 2 आतंकी मारे गए हैं। कुपवाड़ा में एक आतंकवादी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई है, जिसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था जबकि दूसरे की शिनाख्त की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
श्रीलंका आर्थिक संकट: मदद के लिए सड़क पर उतरा विश्व कप विजेता खिलाड़ी, लोगों को खुद परोसी चाय
श्रीलंका के विश्व कप विजेता खिलाड़ी रोशन महानामा मुश्किल वक्त में अपने देशवासियों की मदद के लिए आगे आए हैं। महानामा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें वह चाय और बन परोसते हुए दिख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
सलमान खान ही नहीं करण जौहर पर भी था लॉरेंस बिश्नोई का निशाना, बनाई थी 5 करोड़ निकलवाने की योजना!
पुलिस ने पीटीआई के हवाले से कहा कि डींग मारने और उनके कबूलनामे के पीछे का मकसद प्रचार हासिल करना और फिरौती की बड़ी रकम हासिल करना था। बराड़ अपना दबदबा बढ़ाना चाहते हैं और महाकाल जैसे युवाओं को प्रभावित करना चाहते हैं... पढ़ें पूरी खबर