Hindi Samachar of 19 September: पंजाब में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया है। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, चरणजीत सिंह चन्नी अब राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आज से आगाज हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन रिकॉर्ड को लेकर तंज किया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने यहां छह महीने में एक लाख नौकरियां और हर महीने पांच हजार रुपये का भत्ता देने की बात कही है। यहां पढ़ें आज (रविवार, 19 सितंबर) दिनभर की अहम खबरें :
Charanjit Singh Channi: चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री, जानें इनके बारे में
पंजाब को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। 58 साल के चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह अमरिंदर सिंह की सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण के मंत्री थे। इससे पहले, वह 2015 से 2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। पढ़ें पूरी खबर
'कोविड वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड' को लेकर राहुल गांधी का तंज, कहा-'इवेंट खत्म हो चुका है', शेयर किया ग्राफ
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कोरोना रोधी टीकों की ढाई करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने और अन्य दिनों में यह संख्या अपेक्षाकृत कम रहने का हवाला देते हुए संडे को सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि अब 'इवेंट' खत्म हो चुका है। पढ़ें पूरी खबर
Uttarakhand चुनाव को लेकर केजरीवाल के बड़े ऐलान-6 महीने में 1 लाख नौकरियां और हर महीने 5 हजार का भत्ता
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की ही है, उनका कहना है कि छह महीने में एक लाख नौकरियां और हर महीने पांच हजार का भत्ता दिया जाएगा। संडे को उत्तराखंड के हल्द्वानी में अपने दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में रोजगार बढ़ाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
Yogi ने नाम लिए बगैर Rahul को बताया एक्सीडेंटल हिंदू, बोले- ..राम-कृष्ण को नकारना उनकी प्रवृत्ति का हिस्सा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नाम लिए बगैर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'देश में आपदा के समय एक पार्टी के लोग इटली भाग जाते हैं।' पढ़ें पूरी खबर
IPL 2021, CSK vs MI Live Cricket Score Online: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान एमएस धोनी के हाथों में हैं। मुंबई इंडियंस की अगुवाई किरोन पोलार्ड कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Air Fare: अब महीने में 15 दिन लागू रहेगी 'हवाई किराये' की सीमा, 'पैसेंजर कैपेसिटी' भी बढ़कर हुई 85 फीसदी
कंपनी 16वें दिन से बिना किसी सीमा के शुल्क लेने के लिए स्वतंत्र होंगी, इस साल 12 अगस्त से लागू यह व्यवस्था फिलहाल 30 दिनों के लिए थी और विमानन कंपनियां 31वें दिन से बिना किसी सीमा के शुल्क ले रही थीं। पढ़ें पूरी खबर
'बाहर न निकलो', तालिबान ने कामकाजी महिलाओं के लिए जारी किया फरमान, लड़कियों से कहा- स्कूल मत आओ
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के अंतरिम मेयर ने कहा है कि देश के नए तालिबान शासकों ने शहर की कई महिला कर्मचारियों को घर पर ही रहने का आदेश दिया है और महिलाओं को वही काम करने की इजाजत है जो पुरुष नहीं कर सकते हैं। तालिबान ने लड़कियों से भी अभी स्कूल नहीं आने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर
Emraan Hashmi के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस हुए सरप्राइज, लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो हो रहा वायरल
बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी आजकल अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चर्चाओं में हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका नया वर्क आउट वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर